खेल

Asian Championships: 16वीं एशियाई चैंपियनशिप में दो स्पर्धाओं में भाग लेंगी मनु भाकर, 35 सदस्यीय भारतीय टीम में एकमात्र निशानेबाज – Utkal Mail

नई दिल्ली। दो ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर कजाकिस्तान के श्यामकेंट में 16 से 30 अगस्त तक होने वाली 16वीं एशियाई चैंपियनशिप के लिए सोमवार को घोषित 35 सदस्यीय भारतीय टीम में एकमात्र निशानेबाज हैं, जो दो व्यक्तिगत स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगी। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने सितंबर-अक्टूबर में दिल्ली में होने वाले आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप और जूनियर एशियाई चैंपियनशिप के लिए अन्य टीमों की भी घोषणा की, जो सीनियर प्रतियोगिता के साथ होगी। एनआरएआई ने चीन के निंगबो में 7 से 15 सितंबर तक होने वाले आईएसएसएफ विश्व कप (राइफल/पिस्टल) के लिए सीनियर टीम की घोषणा भी की है। इस प्रमुख एशियाई प्रतियोगिता के लिए सीनियर टीम में 35 सदस्य हैं, जो तीन मिश्रित टीमों सहित 15 स्पर्धाओं में भाग लेंगे। भाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर पिस्टल स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगी।

सीनियर टीम में वापसी करने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में पूर्व विश्व चैंपियन रुद्राक्ष पाटिल (पुरुष एयर राइफल), ओलंपियन अंजुम मौदगिल (महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन), ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन), सौरभ चौधरी (पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल) और केनान चेनाई (पुरुष ट्रैप) शामिल हैं। ईशा सिंह (25 मीटर पिस्टल), मेहुली घोष (एयर राइफल) और किरण अंकुश जाधव (एयर राइफल) भी सीनियर टीम में हैं। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले और एशियाई खेलों के पूर्व चैंपियन व ओलंपियन राही सरनोबत को निंगबो जाने वाली टीम में जगह मिली है। एनआरएआई द्वारा घोषित दो 36 सदस्यीय जूनियर टीमों में एकमात्र बदलाव ओलंपियन रायजा ढिल्लों हैं, जिन्हें मानसी रघुवंशी की जगह दिल्ली विश्व कप जूनियर महिला स्कीट टीम में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ेः IND VS ENG: सपाट पिचों पर मजबूत बल्लेबाजी जरूरी… कुलदीप यादव को Playing 11 में रखने पर बोले शुभमन


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button