भारत

प्रियंका गांधी ने ‘सेक्स स्कैंडल’ को लेकर पीएम मोदी-अमित शाह पर साधा निशाना, कही ये बात… – Utkal Mail

कलबुर्गी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कथित ‘सेक्स स्कैंडल’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर सोमवार को निशाना साधा और कहा कि इस मामले में आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना महिलाओं के खिलाफ अत्याचार करके देश छोड़ने में कैसे कामयाब हो पाए?

कलबुर्गी जिले के सेडम शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए वाद्रा ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि वह महिलाओं के खिलाफ अत्याचार करने वालों को बचा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह व्यक्ति (प्रज्वल रेवन्ना) जिसने प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा किया और जिसके लिए मोदी ने वोट मांगे, उसने हजारों महिलाओं पर अत्याचार किया। मैं प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहती हूं कि वे इस बारे में क्या कहना चाहते हैं?’’ 

कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ समय पहले जब वह तीन दिन के लिए अपनी बेटी (विदेश) से मिलने गईं तो मोदी और शाह कहने लगे कि वह (प्रियंका) विदेश चली गईं। उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें यह तो पता चल जाता है कि मैं या विपक्षी नेता कहां गए हैं लेकिन इस तरह का अपराधी, इस तरह का राक्षस देश छोड़कर चला गया और उन्हें ये पता नहीं चला?’’ 

प्रियंका ने कहा, ‘‘हम उन पर कैसे भरोसा कर सकते हैं? सारी जानकारी उनके पास जाती है। वे सभी नेताओं पर नजर रखते हैं कि वे कहां जा रहे हैं लेकिन कोई ऐसा व्यक्ति जो इतना बड़ा अपराध करके उनकी नाक के नीचे से देश छोड़कर भाग जाए और उन्हें जानकारी ही न हो?’’ कांग्रेस महासचिव ने महिलाओं से प्रधानमंत्री से जवाब मांगने को कहा। 

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के ‘मंगलसूत्र’ वाले आरोप का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘बहनो, जवाब मांगिए ताकि जब तक आरोपी (कथित सेक्स स्कैंडल में) विदेश से वापस न आ जाए प्रधानमंत्री मोदी किसी के ‘मंगलसूत्र’ के बारे में पूछने की हिम्मत न करें।’’ 

प्रियंका ने आरोप लगाया कि मोदी इन दिनों ‘बिना मतलब’ की बातें कर रहे हैं और चाहते हैं कि चुनाव ‘‘हिंदू-मुस्लिम मुद्दों’’ पर लड़ा जाए। उन्होंने कहा, ‘‘आजकल प्रधानमंत्री मंगलसूत्र और आपके गहनों के बारे में बात करते हैं। वह तब कहां चले गए थे जब ओलंपिक पदक विजेताओं के साथ अत्याचार हुआ? वह तब कहां थे जब हाथरस और उन्नाव में महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया गया और उन्हें जला दिया गया?’’ 

प्रियंका ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री बताएं कि वह महिलाओं के पक्ष में बोलते हैं या उनकी सरकार अपराधियों को बचा रही है? मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहती हूं कि उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए क्या किया है। उन्होंने उन्हें हर स्तर पर कमजोर किया है।’’ 

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि वह केवल यही बोलते हैं कि पिछले 70 वर्षों में क्या हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी 10 साल से सत्ता में हैं और उन्हें देश को बताना चाहिए कि उन्होंने कितने विश्वविद्यालय खोले हैं। वाद्रा ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने आईआईटी, आईआईएम, एम्स, इसरो, डीआरडीओ शुरू किए। कांग्रेस ने निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों को मजबूत किया ताकि आपको नौकरी मिले। वे बताएं कि उन्होंने कितनी नौकरियां दीं।’’ 

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘महिलाओं की सुरक्षा के लिए उन्होंने क्या किया? वे ही महिलाओं पर अत्याचार करने वालों की रक्षा कर रहे हैं। अगर उनमें हिम्मत है तो वह अपने काम के बारे में बात करें। उनमें इसकी हिम्मत नहीं है।’’ कर्नाटक सरकार ने जद (एस) प्रमुख एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता वाले कथित ‘सेक्स स्कैंडल’ की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। 

पुलिस ने उनके घर में काम करने वाली एक महिला की शिकायत के आधार पर प्रज्वल और उनके पिता एच.डी. रेवन्ना पर भी यौन उत्पीड़न तथा आपराधिक धमकी का मामला दर्ज किया है। एच.डी. रेवन्ना विधायक हैं और मंत्री भी रह चुके हैं। रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी एसआईटी को सौंपी गई है। प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता वाले कुछ कथित वीडियो हाल के दिनों में हासन जिले में प्रसारित हुए हैं। 

इस सीट पर मतदान 26 अप्रैल को संपन्न हो चुका है। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के कार्यालय ने एक बयान में कहा था कि पुलिस के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार प्रज्वल (मतदान समाप्त होने के बाद) देश छोड़ चुके हैं। 

ये भी पढे़ं-राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- यह चुनाव लोकतंत्र और गरीबों के हक को बचाने का है

 


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button