ईरान के जाने-माने फिल्म निर्देशक Dariush Mehrjui और उनकी पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या – Utkal Mail
तेहरान। एक अज्ञात हमलावर ने ईरान के जाने-माने फिल्म निर्देशक दारियुश मेहरजुई (Dariush Mehrjui)
के घर में घुसकर उनकी और उनकी पत्नी की कथित रूप से चाकू घोंपकर हत्या कर दी। सरकारी मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज एजेंसी’ (आईआरएनए) ने न्यायिक अधिकारी हुसैन फैजेली के हवाले से बताया कि दारियुश मेहरजुई और उनकी पत्नी वाहिदेह मोहम्मदिफर अपने घर पर मृत पाए गए हैं तथा दोनों की गर्दन पर चाकू से हमला किए जाने के निशान हैं। फैजेली के मुताबिक, निर्देशक की बेटी मोना मेहरजुई शनिवार रात राजधानी तेहरान से 30 किलोमीटर पश्चिम में स्थित अपने पिता के घर गई थीं, जहां उन्हें दारियुश मेहरजुई और उनकी पत्नी के शव मिले।
अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने यह नहीं बताया कि हमले के पीछे का मकसद क्या है, लेकिन वाहिदेह ने कुछ सप्ताह पहले सोशल मीडिया पर शिकायत की थी कि उन्हें चाकू से हमला किए जाने की धमकी मिली है। दारियुश मेहरजुई (83) को 1970 के दशक की शुरुआत में ईरानी फिल्म की ‘न्यू वेव’ मुहिम के सह-संस्थापक के रूप में जाना जाता था, जो मुख्य रूप से यथार्थवाद पर केंद्रित थी।
दारियुश मेहरजुई को 1998 में शिकागो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘सिल्वर ह्यूगो’ और 1993 में सैन सेबेस्टियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘गोल्डन सीशेल’ पुरस्कार समेत कई पुरस्कारों से नवाजा गया था। उन्होंने 1960 के दशक की शुरुआत में लॉस एंजिलिस स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से सिनेमा की पढ़ाई थी।
ये भी पढ़ें : भारत के बाहर डॉ. आंबेडकर की सबसे ऊंची प्रतिमा का अमेरिका में अनावरण, कार्यक्रम में 500 भारतीय मूल के लोग हुए शामिल