T-20 Jay Nepal Cup: काठमांडू के पसीने छुड़ाकर सेमीफाइनल में पहुंची टीम लखनऊ यूनिवर्सिटी – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार: काठमांडू त्रिभुवन यूनिवर्सिटी के छक्के छुड़ाकर लखनऊ विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्का कर ली। नेपाल में खेले जा रहे टी-20 जय नेपाल कप इंटरनेशनल इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में आज लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम ने लीग मैच में काठमांडू विश्वविद्यालय को पराजित करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। लखनऊ विश्वविद्यालय का आखिरी लीग मैच कल दोपहर 1 बजे से मिड वेस्ट यूनिवर्सिटी से खेला जाएगा।
विश्वविद्यालय के कप्तान आनंद सागर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 160 रन बनाये। लखनऊ विश्वविद्यालय की तरफ से सबसे ज्यादा 75 रन मनन कांडपाल ने बनाए एवं नाबाद लौटे, हर्षवर्धन ने 28, आदित्य प्रताप ने 25 और आशीष यादव ने 17 रन का योगदान किया। जीत के लिए काठमांडू विश्वविद्यालय 160 रन का पीछा करने उतरी परंतु अभिषेक प्रकाश की सटीक गेंदबाजी के चलते काठमांडू विश्वविद्यालय को दूसरे ही ओवर पहला झटका दिया । इसके बाद काठमांडू की टीम पूरे मैच लड़खड़ातीर रही एवं मैच में वापिसी नही कर पाई और पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 87 रन ही बना बना सकी। लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से 3 विकेट आनंद सागर ने लिए। 75 रन बनाकर नाबाद और 1 विकेट लेने वाले मनन कांडपाल को प्लयेर ऑफ द मैच चुना गया।
यह भी पढ़ेः Lucknow University के छात्र ताजिकिस्तान में करेंगे इंटर्नशिप