YSRCP महासचिव विजयसाई रेड्डी ने राजनीति छोड़ने का फैसला किया, सांसद के पद से देंगे इस्तीफा – Utkal Mail

अमरावती। युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के राज्यसभा सदस्य और पार्टी महासचिव वी विजयसाई रेड्डी ने शुक्रवार को हैरानी भरा कदम उठाते हुए राजनीति छोड़ने की घोषणा की और कहा कि वह 25 जनवरी को अपनी संसद सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे। संसद के उच्च सदन में पार्टी के नेता रेड्डी ने कहा कि वह किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल नहीं हो रहे हैं। रेड्डी वर्तमान में आंध्र प्रदेश से राज्यसभा सदस्य के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल पूरा कर रहे हैं।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैं राजनीति छोड़ रहा हूं। मैं कल (जनवरी) 25 तारीख को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। मैं किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं होऊंगा। मैं किसी पद, लाभ या पैसे की उम्मीद में इस्तीफा नहीं दे रहा हूं। यह फैसला पूरी तरह से मेरा निजी है। मुझ पर कोई दबाव नहीं था। किसी ने मुझे प्रभावित नहीं किया।”
राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली पार्टी के प्रमुख व्यक्तियों में से एक रेड्डी ने कहा कि वह वाईएस परिवार के ऋणी हैं, जिन्होंने चार दशकों और तीन पीढ़ियों तक उनका साथ दिया। रेड्डी (67) ने कहा, “लगभग नौ वर्ष तक मेरा उत्साहवर्धन करने, मुझे अपार शक्ति और साहस देने तथा तेलुगु राज्य में मुझे पहचान दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का विशेष धन्यवाद।”
ये भी पढ़ें- ममता कुलकर्णी इस अखाड़े की बनीं महामंडलेश्वर, जानें नया नाम…महाकुंभ में किया अपना पिंडदान