IPl 2025 Auction: लखनऊ सुपर जायंट्स के हुए ऋषभ पंत, लगाई आईपीएल के इतिहास के सबसे बड़ी बोली, जानें कितना दिया कीमात – Utkal Mail

नई दिल्ली। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनके लिए रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाई। वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ की बोली के साथ टीम में शामिल किया। इसके अलावा इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा।
कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल 2024 विजेता कप्तान रहे श्रेयस अय्यर आईपीएल की नीलामी में दूसरे सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा। वहीं तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह आईपीएल की मेगा नीलामी में बिकने वाले पहले खिलाड़ी । पंजाब किंग्स ने राइट टू मैच कार्ड का प्रयोग करके 18 करोड़ रूपये में खरीदा।
यह भी पढ़ेः भावना, सुप्रिया, सोनिका, प्रदीप, प्रतीक्षा का गोल्डन डबल, पहली मण्डलीय पैरा स्पोर्ट्स मीट में उमड़े खिलाड़ी