दिल्ली: CRPF स्कूल के पास तेज धमाका, टूट गए आसपास के घरों के शीशे…इलाके में दहशत – Utkal Mail

नई दिल्ली। दिल्ली के रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में रविवार को धमाके की तेज आवाज सुनाई दी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। यह धमाका केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के स्कूल की दीवार के पास हुआ। सूत्रों के अनुसार, धमाके की वजह से आसपास खड़ी गाड़ियों और घरों के शीशे टूटने की भी जानकारी सामने आई है।
दमकल विभाग के अनुसार दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में CRPF स्कूल के बाहर धमाके की खबर मिली है। सुबह करीब 7:50 बजे दमकल विभाग को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद 2 दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। हालांकि, अभी तक आग लगने या दीवार को नुकसान पहुंचने की कोई सूचना नहीं मिली है। टीम लगातार इलाके में तलाशी अभियान चला रही है।
ये भी पढ़ें- वाराणसी दौरे पर आज प्रधानमंत्री मोदी, 6000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास