धर्म

रामलला पहुचे अपने प्रिय भक्त मारुति से मिलने, आज होंगे गर्भगृह विराजमान हनुमान, देखे वीडियो मे पूरी जानकारी! – Utkal Mail


रामलला पहुचे अपने प्रिय भक्त मारुति से मिलने, आज होंगे गर्भगृह विराजमान हनुमान, देखे वीडियो मे पूरी जानकारी! इससे पहले बुधवार देर शाम राम लला की श्यामवर्ण प्रतिमा को क्रेन की मदद से मंदिर परिसर में लाया गया। इस प्रतिमा को अभी गर्भगृह में रखा गया था। आज और कल के अनुष्ठान में इस प्रतिमा को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा। नव्य व भव्य मंदिर (Ayodhya Ram Temple) में प्रतिष्ठित की जाने वाली रामलला की श्यामवर्णी प्रतिमा बुधवार को हनुमानगढ़ी से होते हुए रात्रि आठ बजे राम मंदिर में पहुंची। इस दौरान भक्तों ने जय सिया राम और जय श्रीराम का उद्घोष किया। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने बताया, मूर्ति को गुरुवार को गर्भगृह में स्थापित किए जाने की संभावना है।

यह भी पढ़े :-ट्रेडिशनल लुक मे नई नवेली दुल्हन के हाथों मे खूब जचेंगी खूबसूरत चूड़ी सेट, देखे लेटेस्ट कलेक्सन!

राम लला ऐसे पहुंचा परिसर तक, देखिए वीडियो

रामलला पहुचे अपने प्रिय भक्त मारुति से मिलने, आज होंगे गर्भगृह विराजमान हनुमान, इस मूर्ति को श्यामवर्णी रामलला के इस विग्रह को अरुण योगीराज ने तैयार किया है। इसे रामघाट स्थित विवेक सृष्टि अंतरराष्ट्रीय ध्यान योग केंद्र में निर्मित किया है। बुधवार को इस विग्रह को राम मंदिर परिसर में लाया गया। सबसे पहले विग्रह को ट्रक पर रखकर कड़े सुरक्षा घेरे में मंदिर पहुंचाया गया।

यह भी पढ़े :-छह दिनों में बजट से ज्यादा कमाई कर गुंटूर कारम और हनु मान जैसी फिल्मों की तोड़ी कमर, जाने कितनी की 6 दिनों मे…

image 1733

विवेक सृष्टि से यह ट्रक लगभग शाम साढ़े सात बजे निकला। इसके बाहर निकलते ही केंद्र के बाहर खड़े भक्तों ने जय श्रीराम का उद्घोष करना शुरू कर दिया। रास्ते भर लोग आराध्य को देखने के लिए लालायित दिखे, लेकिन प्रतिमा की झलक तक न मिली। जय श्रीराम जय श्रीराम.. का उद्घोष होता रहा। विवेक सृष्टि से ट्रक बाईपास स्थित बहुमंजिला पार्किंग के रास्ते होता हुआ लता मंगेशकर चौराहे पहुंचा। यहां से ट्रक रामपथ से होता हुआ भक्तिपथ स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर के सामने से रामजन्मभूमि परिसर में लाया गया।

सेवक हनुमान से मिल राम मंदिर पहुंचे रामलला

image 1734

बहुत खुशी से बता रहे है की 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा है जिसकी शुरुआत कल से हो जाएगी, जिसमे राम लला जन्मभूमि पहुंच चुके हैं। अभी इस प्रतिमा को मंदिर के गर्भगृह में रखा गया। शुक्रवार को दोपहर डेढ़ बजे से इस प्रतिमा की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा का पूजन शुरू होगा।


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button