VIDEO : 'ये कौनसा नशा…', विवादित बयान पर भज्जी ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक को सुनाई खरी-खरी – Utkal Mail
नई दिल्ली। पूर्व पाकिस्तान कप्तान इंजमाम उल हक ने भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह को लेकर विवादास्पद बयान दिया। इंजमाम उल हक ने कहा कि हरभजन सिंह मौलाना तारिक जमील से काफी प्रभावित थे और उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाने की इच्छा जताई थी। इंजमाम के इस विवादित बयान के बाद भज्जी उनपर भड़क गए है, जिसके बाद भज्जी ने उन्हें करारा जवाब भी दिया है।
भज्जी ने इंजमाम को सुनाई खरी-खरी
हरभजन सिंह ने विवादासप्द बयान को लेकर इंजमाम उल हक को जमकर खरी-खरी सुनाई। हरभजन ने एक्स पर लिखा, ‘ये कौन सा नशा पी कर बात कर रहा है? मैं भारतीय और एक सिख होने पर गर्व महसूस करता हूं। ये बकवास लोग कुछ भी बोलते हैं।
Yeh kon sa nasha pee kar baat kar raha hai ? I am a proud Indian and proud Sikh..yeh Bakwaas log kuch bi bakte hai 😡😡😡🤬🤬 https://t.co/eo6LN5SmWk
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 14, 2023
‘मौलाना जो भी कहें मुझे मान लेना चाहिए’
इंजमाम ने एक वीडियो में कहा, ‘मौलाना तारिक जमील रोज हमसे मिलने आते थे। नमाज पढ़ने के लिए एक कमरा था। नमाज के बाद वह हमसे बात करते थे। एक या दो दिन के बाद हमने इरफान पठान, जहीर खान और मोहम्मद कैफ को नमाज पढ़ने के लिए बुलाना शुरू किया। मैंने देखा कि 2-3 और भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हो जाते थे, वे नमाज नहीं पढ़ते थे लेकिन मौलाना की बातें सुनते थे। इंजमाम ने बताया, ‘हरभजन ने एक बार मुझसे कहा था कि दिल कहता है कि मौलाना जो भी कहें मुझे मान लेना चाहिए। मैंने कहा कि तो उसका अनुसरण करो…आपको क्या रोक रहा है?’ भज्जी ने जवाब दिया कि मैं आपको देखता हूं और फिर रुक जाता हूं। आपकी जिंदगी ऐसी नहीं है। यह हम ही हैं जो अपने धर्म का पालन नहीं कर रहे हैं। हमें दोषी ठहराया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम…जिनसे नहीं कर पाता कोई नफरत