खेल

Asia Cup 2023 : एशिया कप पर बारिश का साया, कोलंबो में होने वाले मुकाबले इस स्टेडियम में होंगे शिफ्ट!  – Utkal Mail


नई दिल्ली। क्रिकेट फैंस के लिए एशिया कप 2023 से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। फाइनल समेत सुपर-4 स्टेज के सभी मुकाबले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में होने हैं। लेकिन अब इन मुकाबलों को पल्लेकेल या दांबुला में शिफ्ट किया जा सकता है। बता दें कि कोलंबो में इस समय काफी तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक यहां लगातार बारिश होगी। इस वजह से एसीसी ने कोलंबो के सारे मुकाबले शिफ्ट करने का फैसला किया है।


भारत-पाकिस्तान मैच भी बारिश की भेंट चढ़ा 
एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार (2 सितंबर) को महामुकाबला खेला गया। मगर पल्लेकेल स्टेडियम में हुआ यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। तेज बारिश के कारण यह मैच रद्द हो गया। मैच में भारतीय टीम ही बैटिंग कर सकी थी। मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही, पर टीम ने 266 रन बना दिए थे। ईशान ने 81 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली। जबकि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर पंड्या ने 90 गेंदों पर 87 रन बनाए। 

ये भी पढ़ें : Women’s Big Bash League : हरमनप्रीत कौर WBBL विदेशी खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में चयनित होने वाली इकलौती भारतीय 

 




utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button