कनाडा में गुरुद्वारे के बाहर विरोध प्रदर्शन, दो लोग घायल…जांच शुरू – Utkal Mail

ओटावा। कनाडा में अल्बर्टा प्रांत के पूर्वोत्तर कैलगरी जिले में एक गुरुद्वारे के सामने विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में कम से कम दो व्यक्ति घायल हो गए। कैलगरी पुलिस ने कहा कि अधिकारियों को रविवार को शाम सात बजकर 45 मिनट पर गुरुद्वारा साहिब बुलेवार्ड में हुई इस घटना के बारे में सूचना मिली। गुरुद्वारे के बाहर हुई मारपीट में करीब 50 से 100 लोग शामिल थे। अधिकारियों ने कहा कि दिन की शुरुआत में दशमेश संस्कृति केंद्र में हुई इस घटना के बारे में दो बार शिकायत मिली थीं।
दोनों शिकायतों में प्रदर्शनकारियों और इमारत के रहने वालों के बीच अलग-अलग झड़प की जानकारी दी गयी थी। कैलगरी पुलिस सेवा विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘अपराह्न लगभग 1:15 बजे अधिकारियों को शुरू में जानकारी मिली थी कि गुरुद्वारे के बाहर विरोध कर रहे लोगों के कारण गड़बड़ी हुई थी। इसके कुछ ही देर बाद, दूसरी कॉल आई जिसमें बताया गया कि प्रदर्शनकारी इमारत के अंदर चले गए हैं। अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दोनों पक्षों से बातचीत की।’’
पुलिस ने कहा कि ऐसा माना जाता है कि इस हिंसा में किसी हथियार का इस्तेमाल नहीं हुआ था और कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। कैलगरी पुलिस ने अब तक इस बारे में कोई विवरण जारी नहीं किया है कि हमला किस कारण से हुआ या क्या किसी पर आरोप लगाया गया है।
विरोध प्रदर्शन के आयोजकों में से एक गुरप्रताप बैदवान ने कहा कि गुरुद्वारा मण्डली के कुछ लोग उसकी निर्वाचित नेतृत्व समिति के विरोध में एकत्र हुए थे। बैदवान ने कहा कि नेतृत्व अपने विश्वास के नियमों का पालन नहीं कर रहा है अथवा सिख धर्म के शासन का पालन नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘ उन्हें अकाल तख्त द्वारा जारी सिख राहत मर्यादा का पालन करना आवश्यक है, जो कि हमारे लिए वेटिकन की तरह है।’’
ये भी पढ़ें:- Earthquake in Japan: जापान में फिर महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर मापी छह की तीव्रता