बांग्लादेश में हिंदू शिक्षकों से जबरन 2 शब्द लिखवाकर लिया जा रहा इस्तीफा, 'I resign…' – Utkal Mail
ढाका। बांग्लादेश में सरकार बदलने के बाद इस्लामिक कट्टरपंथी लगातार भारतीयों को निशाना बना रहे हैं। अब तो हालात ये हो गए हैं कि वहां पर सरकारी पदों पर काम कर रहे हिन्दुओं को जबरन इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश में 5 अगस्त से लेकर अब तक 50 हिन्दू शिक्षकों से जबरन इस्तीफा ले लिया गया है। हैरान करने वाली बात ये है कि हिन्दू शिक्षकों से एक कोरे कागज पर ‘I resign’ लिखवा लिया गया। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब बांग्लादेश छात्र ऐक्य परिषद (यह एक हिन्दू बौद्ध ईसाई एक्य परिषद का छात्र संगठन) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। ऐसे ही सरकारी बकरगंज कॉलेज की प्रिंसिपल शुक्ला रॉय के इस्तीफे की एक तस्वीर भी सामने आई है।
ये भी पढे़ं : Bangladesh Protest 2024 : शेख हसीना के खिलाफ हत्या के दो नए मामले दर्ज किए गए, संख्या बढ़कर कुल 84 हो गई