बिज़नेस
रेडिंगटन आईफोन 15 की देश भर में करेगी पेशकश – Utkal Mail
चेन्नई। सूचना प्रौद्योगिकी समाधान प्रदाता रेडिंगटन लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि वह देश भर में एप्पल के नवीनतम आईफोन और वॉच शृंखला के उत्पादों की पेशकश करेगी। रेडिंगटन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उसने आईफोन 15 शृंखला और एप्पल वॉच की नई शृंखला के उत्पादों को देश भर में ग्राहकों को मुहैया कराने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी भी की है।
इसके तहत निजी क्षेत्र का यह बैंक इन उत्पादों की खरीद पर कैशबैक की पेशकश करेगा। दिग्गज अमेरिकी कंपनी एप्पल के उत्पादों का भारत में वितरण करने वाली इस कंपनी ने कहा आईफोन 15 शृंखला के फोन 7,000 खुदरा दुकानों पर मुहैया कराए जाएंगे जबकि एप्पल वॉच की नई शृंखला 2,800 से अधिक स्टोर पर मौजूद रहेगी।
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चौथे दिन भी जारी, रॉकेट लॉन्चर से हो रहा हमला