धर्म

कासगंज: रंग पंचमी पर रंगों से सराबोर रही भगवान वराह की नगरी, हेलीकॉप्टर से बरसे फूल और अबीर-गुलाल – Utkal Mail

सोरोंजी, अमृत विचार: भगवान वराह की नगरी तीर्थ नगरी में रंग पंचमी महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। गंगा भक्त समिति के तत्वावधान में भगवान वराह की शोभायात्रा निकाली गई। गंगा, वराह संग खेले होली कार्यक्रम में भक्तों ने भगवान के साथ होली खेली। तीर्थ नगरी रंग-गुलाल की वर्षा से सतरंगी हो गई। साथ ही वातावरण भगवान वराह और गंगा की जय-जयकार से गूंज उठा।

रंग पंचमी के दिन बुधवार को सुबह से ही हरिपदी गंगा के घाट स्थित वराह मंदिर पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। श्रद्धालु गंगा मैया और भगवान वराह की जय-जयकार कर रहे थे। लाउडस्पीकर पर भजनों का प्रसारण हो रहा था, जिस पर श्रद्धालु झूम रहे थे। मौका था रंग पंचमी के अवसर पर गंगा वराह संग होली खेले कार्यक्रम और भगवान वराह की शोभायात्रा का। शोभायात्रा का शुभारंभ अलीगढ़ परिक्षेत्र की कमिश्नर संगीता सिंह, एएसपी राजेश भारती, भगवान वराह समिति के अध्यक्ष सुनील तिवारी ने गंगा मैया एवं भगवान वराह की आरती उतारकर किया। यात्रा का शुभारंभ होते ही सतरंगी गुलाल की वर्षा होने लगी। शोभायात्रा मुहल्ला चौसठ, रामलाल चौराहा, रमसिंहपुरा, कटरा बाजार, कछला गेट, सहावर गेट, स्टेशन रोड, थाना चौराहा, अनाज मंडी, चंदन चौक, रोडवेज बस स्टैंड होते हुए तुलसीनगर बदरिया पर संपन्न हुई।

यह रहा शोभायात्रा का आकर्षण
शोभायात्रा में दर्जनभर झांकियां थीं। रथ पर विराजमान भगवान वराह की प्रतिमा तथा कलाकारों द्वारा लठामार होली का प्रदर्शन, बैंड-बाजों की धुन पर थिरकते राधा-कृष्ण के स्वरूप शोभायात्रा का आकर्षण का केंद्र रहे। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने भगवान वराह की आरती उतारी।

समाजसेवियों ने बांटी मिठाई और ठंडाई
शोभायात्रा नगर भ्रमण के दौरान जगह-जगह श्रद्धालुओं और समाजसेवियों द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया। कस्बे में कई स्थानों पर सादा और भांग की ठंडाई के स्टॉल लगाए गए। होली की विशेष मिठाई गुझिया व अन्य मिष्ठान्न का वितरण भी प्रसाद के रूप में किया गया। युवाओं ने भांग की ठंडाई का स्वाद चखा और मस्ती में झूमे।

यह रहे मौजूद
डॉ. राधाकृष्ण दीक्षित, सतीश चंद्र भारद्वाज, आकाश उपाध्याय, संजय उपाध्याय, इंद्र कुमार तिवारी, भोले शंकर चौधरी, अजय महाकाल, अमित त्रिवेदी, राधाकृष्ण चौधरी, अमित अग्रवाल, शनि अग्रवाल, कमल गुप्ता, सिद्धार्थ शर्मा, रिंकू पचौरी, नितेश मेधावी, अतुल तिवारी, अतुल महेरे, रामगोविंद महेरे, आकाश महेरे, आकाश तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

भारद्वाज, अमित तिवारी, पप्पू, विजय भारद्वाज, संजय उपाध्याय, अमित महेरे, गिरधर गोपाल, सुनील गुप्ता, धीरज पांडेय, अनुराग, अमरीश तिवारी, अवनीश उपाध्याय, राजू यादव, राजकुमार, संजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

बुलडोजर बाबा गाने का रहा क्रेज
रंग पंचमी पर तीर्थ नगरी में निकाली गई वराह शोभायात्रा में ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ एवं ‘बुलडोजर बाबा’ गाने पर थिरकते युवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जय-जयकार कर रहे थे। ‘जीत गया बाबा, बुलडोजर बाबा’, ‘हो गया दुश्मन का मुंह काला’, ‘आज बृज में होली रे रसिया’, ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली’ जैसे गानों ने युवाओं में जोश भर दिया।

हेलीकॉप्टर से बरसे फूल और अबीर-गुलाल
सोरों में रंग पंचमी पर निकाली गई भगवान वराह की शोभायात्रा और ‘वराह संग होली खेलो’ कार्यक्रम में हेलीकॉप्टर से फूल और अबीर-गुलाल की वर्षा की गई। इस दौरान तीर्थ नगरी रंगों से सराबोर हो गई। हेलीकॉप्टर देखने के लिए आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण भी सोरों पहुंचे।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: कीटनाशक छिड़काव के दौरान बिगड़ी तबीयत, मौत


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button