सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट, शुरुआती कारोबार में Sensex 214 अंक टूटा – Utkal Mail

मुंबई । शेयर बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 214.59 अंक गिरकर 82,116 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 54 अंक गिरकर 24,965.80 पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, इटरनल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा में उल्लेखनीय गिरावट हुई।
दूसरी ओर एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर हरे निशान में थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.37 प्रतिशत गिरकर 65.17 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 8,831.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
ये भी पढ़े : भारतीय ट्रेवल कंपनी Thomas Cook India ने साइप्रस में खोला पहला कार्यालय, कॉरपोरेट ग्राहकों को देगा सुविधजनक यात्रा का अनुभव