Ayodhya News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे रामायण मेले का उद्घाटन – Utkal Mail

अयोध्या, अमृत विचार : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को रामनगरी का दौरा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री रामकथा पार्क में लगने वाले 43वें रामायण मेले का शुभारम्भ भी करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह करीब 11 बजे रामकथा पार्क बने हेलीपैड पर उतरेंगे।
इसके बाद वह अपने काफिले के साथ रामायण मेला स्थल पर पहुंचेगे। जहां वह 43वें रामायण मेले का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हनुमानगढ़ी व श्रीरामलला का दर्शन करेंगे।
दरअसल, गुरुवार से शुरू होने वाले 43वें रामायण मेला का कार्यक्रम चार दिवसीय है, जो की 5 दिसंबर से शुरू होकर 8 दिसंबर तक चलेगा l सुबह 11:00 से अपराह्न 1:00 तक रामलीला का मंचन होगा। इस मंचन में अयोध्या के स्थानीय कलाकारों के साथ साथ बाहर के कलाकार हिस्सा लेंगे। दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अयोध्या के साधु- संतों श्रीराम से जुड़े प्रसंगों का प्रवचन करेंगे। शाम 7 से रात्रि 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
यह भी पढ़ें- Prayagraj News : अनुशासनात्मक मामला लंबित रहने के दौरान पेंशनभोगी पूर्ण पेंशन और ग्रेच्युटी भुगतान का हकदार नहीं