पुलिस स्मृति दिवस: राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीदों को अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि – Utkal Mail

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर पहुंचे। जहां उन्होंने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आज मुझे यहां अमर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित करने का मौका मिला है। यही जवान हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखते हैं। -50 से +50 डिग्री तापमान में सीमाओं की सुरक्षा करते हैं। उन्होंने जो सर्वोच्च बलिदान दिया है, उनके परिजनों को भी श्रद्धापूर्वक प्रणाम करता हूं।
खबर अपडेट हो रही है…
यह भी पढ़ें:-
पुलिस स्मृति दिवस आज: शहीद सिपाहियों के परिजनों को सम्मानित करेंगे CM योगी, पुलिसकर्मियों के लिए कर सकते हैं ये बड़ी घोषणा
रिजर्व पुलिस लाइन्स में सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस पर परेड और शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित करने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। समारोह में होने वाले परेड की सलामी लेने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में शहीद हुए दो जवानों फतेहगढ़ के सिपाही रोहित कुमार और कन्नौज के सिपाही सचिन राठी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। दोनों के परिवार को मुख्यमंत्री सम्मानित भी करेंगे। इतना ही नहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि, सीएम योगी पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता बढ़ाने, मृतक आश्रितों की भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियमों को शिथिल करने समेत पुलिसकर्मियों के कल्याणार्थ कुछ अहम घोषणाएं भी कर सकते हैं।