Israel Hamas War : मारा गया हमास का टॉप कमांडर बिलाल अल-कदरा, इस्लामिक जेहाद का हेडक्वार्टर भी ध्वस्त – Utkal Mail
येरुशलम। इजराइल हमास जंग का आज नौवां दिन है। इस बीच इजराइल डिफेंस फोर्स ने सुरंगों में बने हमास के ठिकानों पर हमला किया है। इजराइली एयरफोर्स ने शनिवार रात को किए एयर स्ट्राइक में आतंकी संगठन हमास के एक और टॉप कमांडर बिलाल अल-कदरा को मार गिराया। बिलाल दक्षिणी खान यूनिस बटालियन में नहबा बल का टॉप कमांडर था और इजरायल में घरों में घुस कर लोगों की हत्या करने में शामिल था। इसके अलावा इजरायली फोर्स ने इस्लामिक जेहाद के हेडक्वार्टर को भी एयर स्ट्राइक में ध्वस्त कर दिया।
फिलिस्तीन में मृतकों की संख्या 2,300 के पार पहुंची, गाजा के लिए सबसे घातक बना मौजूदा युद्ध
गाजा पट्टी। हमास और इजराइल के बीच जारी मौजूदा संघर्ष में 2,329 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है और यह पांच गाजा युद्धों में से फिलिस्तीनियों के लिए सबसे घातक युद्ध बन गया है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के अनुसार, इजराइल और हमास के बीच 2014 में हुए युद्ध में 2,251 फिलिस्तीनियों की मौत हुई थी, जिनमें से 1,462 आम नागरिक थे। मौजूदा युद्ध में मृतक संख्या रविवार को 2014 में हुए युद्ध की मृतक संख्या को पार कर गई। वर्ष 2014 में हुआ युद्ध छह सप्ताह चला था और इसमें इजराइली पक्ष के 74 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें छह आम नागरिक शामिल थे। मौजूदा युद्ध लगभग एक सप्ताह पहले उस समय शुरू हुआ था, जब हमास के आतंकवादियों ने अचानक दक्षिणी इजराइल में हमला कर दिया था। इन हमलों में 1,300 से अधिक इजराइली मारे गए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल हैं। इजराइल के लिए यह मिस्र और सीरिया के साथ 1973 में हुए युद्ध के बाद से अब तक का सबसे घातक युद्ध साबित हो रहा है।
गाजा शरणार्थियों के लिए शिविर बनाने में मिस्र के साथ कतर को लाने की कोशिश कर रहा इजरायल
तेल अवीव। इजरायल गाजा पट्टी के दस लाख से ज्यादा शरणार्थियों के लिए एक शिविर का वित्तपोषण करने के लिए कतर को मिस्र के साथ शामिल होने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है। हर्श ने सबस्टैक प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित अपने कॉलम में कहा कि उन्हें एक इजरायली सूत्र ने बताया है कि इजरायल कतर को मनाने की कोशिश कर रहा है, जो हमास का लंबे समय से वित्तीय समर्थक रहा था, कि वह सीमा पार इंतजार कर रहे लाखों शरणार्थियों के लिए एक टेंट सिटी के वित्तपोषण में मिस्र के साथ शामिल हो।उन्होंने कहा कि इजरायली सरकार को विश्वास है कि मिस्र अमेरिकी सीनेटर रॉबर्ट मेनेंदेज के खिलाफ भ्रष्टाचार के हालिया आरोपों के कारण 10 लाख से ज्यादा शरणार्थियों को शरण देने के लिए सहमत होगा।
ये भी पढ़ें : ‘यह तो सिर्फ शुरुआत है, ‘हम हमास को तबाह कर देंगे…’ इजरायल के PM नेतन्याहू ने दी चेतावनी