विदेश

Pakistan: इमरान खान की रिहाई को लेकर सड़कों पर उतरे हजारों समर्थक, बड़े प्रदर्शन की है योजना – Utkal Mail

पेशावर (पाकिस्तान)। पाकिस्तान में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के हजारों समर्थकों ने सोमवार को उनकी गिरफ्तारी का एक वर्ष पूरा होने पर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक विशाल रैली निकाली और महीने के अंत तक राजधानी इस्लामाबाद में भी ऐसी ही रैली कर उनकी रिहाई के लिए समन्वित प्रयास करने का संकल्प लिया। 

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने पंजाब की सीमा से लगते पार्टी शासित प्रांत के स्वाबी जिले में सोमवार को रैली की। इस रैली को पार्टी के अध्यक्ष गोहर अली खान तथा महासचिव उमर अयूब के अलावा खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गांदापुर ने संबोधित किया। मुख्यमंत्री अली अमीन गांदापुर ने प्रदर्शनकारियों से आगामी हफ्तों में इस्लामाबाद की ओर कूच करने के लिए तैयार रहने को कहा, क्योंकि पीटीआई की इस महीने के अंत या अगले महीने की शुरुआत में राजधानी में बड़ा प्रदर्शन करने की योजना है।

इमरान खान खान (71) को पिछले साल पांच अगस्त को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें अटक जेल ले जाया गया था। हालांकि, सितंबर में उन्हें रावलपिंडी की अडियाला जेल ले जाया गया। अगस्त 2018 से अप्रैल 2022 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे खान पर 200 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। 

पीटीआई नेताओं ने कहा कि क्रिकेटर से नेता बने खान को अब और जेल में नहीं रखा जा सकता क्योंकि वह देश की सबसे बड़ी पार्टी के नेता हैं। उन्होंने ‘‘इस महीने के अंत तक या सितंबर में’’ राजधानी इस्लामाबाद में पार्टी की अगली रैली की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कोई ताकत उन्हें रैली करने से नहीं रोक सकती। इस्लामाबाद के डी चौक पर रैली करने की घोषणा करते हुए गांदापुर ने कहा कि खान जिस बात में विश्वास करते थे, उस पर दृढ़ रहे।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ‘‘देश और उसके बच्चों का भविष्य सुरक्षित’’ करने के लिए कदम उठा रहे थे। गांदापुर ने आश्वासन दिया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में लौटती है तो वह आतंकवाद पर लगाम लगाएगी। इससे पहले सोमवार को, खान की पार्टी ने दावा किया था कि पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज के आदेश पर पूर्व प्रधानमंत्री को जेल में घटिया खाना दिया जा रहा है, जिससे उनकी तबीयत खराब हो रही है, और पार्टी ने उनकी तत्काल मेडिकल जांच की मांग की।

ये भी पढ़ें : Bangladesh Protest : तस्लीमा नसरीन का शेख हसीना पर तंज, बोलीं- इस्लामियों को खुश कर मुझे देश छोड़ने पर मजबूर किया और अब…


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button