Pappu joke: पप्पू अपने बाथरूम में नहा रहा था तभी नहाते वक्त पड़ोस की भाभी जी ने देख लिया, बात कोर्ट तक पहुँची… – Utkal Mail
Pappu joke: पप्पू अपने बाथरूम में नहा रहा था तभी नहाते वक्त पड़ोस की भाभी जी ने देख लिया, बात कोर्ट तक पहुँची…हसने से सेहत अच्छी रहती है इसीलिए हम आपकी सेहत का ध्यान रखते हुए ले आये है ऐसे मजेदार चुटकुले जिसे सुनते ही आपकी हसी का पिटारा खुल जाएगा, आज हम आपको हंसाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे तो आईये शुरू करते है हसने और हसाने का सिलसिला…
Pappu joke: पप्पू अपने बाथरूम में नहा रहा था तभी नहाते वक्त पड़ोस की भाभी जी ने देख लिया, बात कोर्ट तक पहुँची…
पप्पू अपने बाथरूम में नहा रहा था
तभी नहाते वक्त पड़ोस की भाभी जी ने देख लिया ! 🙈
बात कोर्ट तक पहुँची
.
जज: क्या हुआ?
पप्पू : जज साहब भाभी जी ने मुझे नहाते हुए देख लिया, 😔
.
जज : तो तुम क्या चाहते हो?
.
पप्पू: बदला 🙈
जज: बेहोश! 😂😁😂
यह भी पढ़े : – Optical Illusion: खुद को समझते हैं स्मार्ट और जीनियस तो 10 सेकंड में ढूंढकर दिखाएं तस्वीर में छिपी बिल्ली, 99% लोग ढूंढने में हुए फेल…
मिका (प्रेमी से)- अरे बाबा, जल्दी खिड़की से कूदो पापा आ रहे हैं।
प्रेमी- लेकिन यह तो 13वीं मंजिल है।
प्रेमिका- अरे, यह शगुन-अपशगुन सोचने का वक्त नहीं है।
यह भी पढ़े : – KTM 125 को मार्केट में मटकना भुलाने आयी TVS की स्पोर्टी लुक बाइक, एडवांस फीचर्स के साथ मिल रहा पॉवर फुल इंजन, जानिए कीमत
बीवी अपनी 20वीं सालगिरह पर
पत्नी – देखते ही देखते शादी को 20 साल हो गए !
पति – देखते देखते तुम्हे हुए होंगे मुझे तो “सुनते सुनते हुए हैं !
पति की बात सुनकर बीवी ने उसे घूरने लगी।

एक बार पति-पत्नी में जमकर लड़ाई हो गई।
गुस्से में आकर पत्नी (पति से) बोली- अब हद हो गई।
मैं अपनी मां के घर जा रही हूं और कभी वापस नहीं आऊंगी।
पति बोला- जाने से पहले एक खुशखबरी सुनती जाओ।
कल तुम्हारी मां भी अपने पति से लड़कर अपने मायके चली गई है

कर्मचारी (अपने बॉस से) – सर, मैं नाइट शिफ्ट नहीं कर पाऊंगा।
बॉस- क्यों?
कर्मचारी- आपकी नौकरी से घर का गुजर नहीं चलता, रात को रिक्शा भी चलाता हूं।
बॉस (भावुक होकर) – कभी भूख लगे तो मेरे पास आ जाना, मैं भी रात को पाव-भाजी का ठेला लगाता हूं।