भारत

ATM से पैसा निकालना होगा महंगा, कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- रुपया वेंटिलेटर पर लेकिन मोदी खामोश – Utkal Mail

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एटीएम से पैसे निकालने पर शुल्क बढ़ाने के सरकार के निर्णय को जनविरोधी करार देते हुए कहा है कि सरकार बैंकों के माध्यम से देश की जनता को लूटने का काम कर रही है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बैंक एटीएम, केवाईसी, व्हाट्सएप पर निकासी और जमा संबंधी संदेश देने, ग्राहक का अपने खाते का विवरण हासिल करने आदि पर पैसे वसूल कर आम लोगों को लूटने में लगी है। पहले बैंक इसका डाटा देते थे, लेकिन अब सरकार यह कहते हुए डाटा देने से इनकार कर रही है कि रिजर्व बैंक डाटा नहीं रखता है।

उन्होंने एटीएम पर शुल्क बढ़ाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि दुर्भाग्य से मोदी सरकार ने हमारे बैंकों को ‘कलेक्शन एजेंट’ बना दिया है। एटीएम निकासी शुल्क महंगा होगा। मोदी सरकार ने 2018 से 2024 के बीच बचत खातों और जन धन खातों से न्यूनतम शेष राशि न रखने के कारण कम से कम 43,500 करोड़ रुपए निकाले हैं।

उन्होंने बैंकों पर नागरिकों को लूटने का आरोप लगाते हुए बैंकों द्वारा वसूले जाने वाले शुल्कों का विवरण देते हुए कहा है कि बैंकों को सालाना निष्क्रियता शुल्क 100-200 रुपए है। स्टेटमेंट जारी करने का शुल्क 50-100 रुपए है। एसएमएस अलर्ट के लिए प्रति तिमाही 20-25 रुपए का शुल्क लिया जाता है। ऋण प्रसंस्करण शुल्क के रूप में एक से तीन प्रतिशत शुल्क लिया जाता है। यदि ऋण का भुगतान समय पर किया जाता है, तो ऋण पूर्व-समापन शुल्क लगाया जाता है। एनईएफटी, डिमांड ड्राफ्ट शुल्क अतिरिक्त बोझ हैं। केवाईसी अपडेट जैसे हस्ताक्षर परिवर्तन पर भी शुल्क लगता है। पहले केंद्र सरकार इन शुल्कों से एकत्रित राशि का डेटा संसद में उपलब्ध कराती थी, लेकिन अब यह प्रथा भी यह कहकर बंद कर दी गई है कि रिजर्व बैंक ऐसा डेटा नहीं रखता है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तो एक डॉलर के मुकाबले उस समय रुपये की कीमत 60 थी और वह कहते थे कि रुपया आईसीयू में चला गया है, लेकिन आज डॉलर की तुलना में रुपया 89 पर है। रुपया वेंटिलेटर पर लेकिन मोदी खामोश हैं।

यह भी पढ़ें:-Medicines: 1 अप्रैल से मरीजों की जेब पर बढ़ेगा बोझ, डायबिटीज, बुखार और एलर्जी समेत 800 दवाएं होंगी महंगी, सरकार ने दी मंजूरी


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button