प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद हाउस में किया कतर के अमीर का स्वागत, इन मुद्दों पर बनी सहमति – Utkal Mail

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी से नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के एक लंबी बैठक चली। इस उच्च स्तरीय बैठक में दोनों देशों का प्रतिनिधिमंडल भी शामिल हुआ। इससे पहले, कतर के अमीर को राष्ट्रपति भवन में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया तथा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद थे।
विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी का गर्मजोशी से स्वागत किया। यह भारत-कतर की विशेष साझेदारी में एक नया मील का पत्थर है।’’ पीएम मोदी ने सोमवार शाम को कतर के अमीर का हवाई अड्डे पर स्वागत किया था।
प्रधानमंत्री ने सोमवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ अपने भाई, कतर के अमीर एच एच शेख तमीम बिन हमद अल थानी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे गया। भारत में उनके सफल प्रवास की कामना करता हूं और कल हमारी होने वाली बैठक को लेकर उत्सुक हूं।’’ विदेश मंत्रालय ने कहा था कि कतर के अमीर की यात्रा ‘‘हमारी बढ़ती बहुमुखी साझेदारी को और गति प्रदान करेगी।’’
यह भी पढ़ें:-ED Raid: फर्जी सीएसआर फंड घोटाला मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कई स्थानों पर की छापेमारी