खेल

Cricket World Cup 2023 : पाकिस्तान के पहले अभ्यास सत्र में आकर्षण का केंद्र बना भारतीय नेट गेंदबाज  – Utkal Mail


हैदराबाद। पाकिस्तान के विश्व कप से पहले गुरुवार को पहले अभ्यास सत्र में आकर्षण का केंद्र हैदराबाद का छह फुट नौ इंच लंबा तेज गेंदबाज निशांत सरनु रहा। हैदराबाद की अंडर-19 टीम में शामिल निशांत उन नेट गेंदबाजों में शामिल हैं जो पाकिस्तान टीम को नेट अभ्यास में मदद करेंगे। पाकिस्तान की टीम ने यहां पहुंचने के 12 घंटे बाद ही अपने पहले अभ्यास सत्र में भाग लिया। पाकिस्तान शुक्रवार को अपने पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी के गेंदबाजी करने के बाद पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल सहित सहयोगी स्टाफ ने निशांत को नेट पर गेंदबाजी करने के लिए बुलाया जो अपनी बारी का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। 

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस को अपना आदर्श मानने वाले निशांत ने कहा,मैं अभी 125 से लेकर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता हूं। मोर्ने मोर्कल सर ने मुझे अपनी गति बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या मैं आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स के नेट अभ्यास के लिए उपलब्ध रह सकता हूं।’’ मोर्कल लखनऊ फ्रेंचाइजी के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा भी हैं।

पाकिस्तानी टीम की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ रही है हैदराबाद पुलिस
लगभग सात साल बाद भारत के दौरे पर आई पाकिस्तान की टीम को यहां अपने प्रवास के दौरान किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा अधिकारी अपनी तरफ से किसी तरह की कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम का बुधवार को यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद टीम को कड़ी सुरक्षा के बीच होटल पहुंचाया गया। टीम लगभग दो सप्ताह तक इस शहर में रहेगी। त्योहारों का समय होने के कारण हैदराबाद पुलिस को अतिरिक्त समय तक काम करना पड़ रहा है। यही वजह है कि पाकिस्तान का पहला अभ्यास मैच दर्शकों के बिना खेला जाएगा क्योंकि पुलिस इस मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं कर सकती। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अपनी टीम को मिली सुरक्षा से पूरी तरह संतुष्ट है। 

पीसीबी के सूत्रों ने कहा,‘स्टेडियम हो या होटल, हमारी टीम सुरक्षा व्यवस्था से पूरी तरह संतुष्ट है। शुक्रवार को होने वाले अभ्यास मैच के लिए केवल 200 पुलिसकर्मियों की जरूरत पड़ेगी लेकिन तीन अक्टूबर को होने वाले अगले अभ्यास मैच में जब दर्शकों की वापसी होगी तो फिर 800 पुलिसकर्मियों की जरूरत पड़ेगी। हैदराबाद पुलिस के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा,‘‘पाकिस्तान सहित प्रतियोगिता में भाग ले रही किसी भी टीम के लिए खतरा नहीं है लेकिन आपको कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करनी होगी। पाकिस्तान की टीम लंबे अर्से बाद यहां आई है इसलिए अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। सभी टीमों की सुरक्षा समान रूप से महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़ें : Cricket World Cup 2023 : विश्व कप में विराट कोहली से कमाल की उम्मीद, सही समय पर लय में आई भारतीय टीम


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button