भारत
आचार संहिता उल्लंघन मामले में BRS नेता KTR को EC का नोटिस, कांग्रेस ने की थी शिकायत – Utkal Mail
आचार संहिता उल्लंघन मामले , चुनाव आयोग नोटिस,BRS नेता केटीआरर,अमृत विचार न्यूज,Code of conduct violation case, Election Commission notice, BRS leader KTR, Amrit Vichar News,
हैदराबाद। आचार संहिता उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता केटी रामा राव (केटीआर) को नोटिस जारी किया है। केटी रामा राव पर आरोप है कि उन्होंने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है। चुनाव आयोग ने केटीआर से 26 नवंबर यानि आज दोपहर 3 बजे तक नोटिस पर जवाब देने को कहा है। उनसे टी-वर्क्स (सरकारी संस्थान) में भर्ती को लेकर किए गए ऐलान पर जवाब मांगा गया है।
ये भी पढ़ें- 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले की 15वीं बरसी आज, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि