भारत

डीपीएस बोकारो के द्विवार्षिक सदनोत्सव ‘संगम’ में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

बोकारो : ‘बच्चे ही देश का भविष्य हैं। अच्छी शिक्षा के साथ-साथ उनमें छात्र-जीवन से ही सामाजिक, सांस्कृतिक और कलात्मक मूल्यों का विकास भी आवश्यक है। तभी उनका सर्वांगीण विकास संभव है।’ ये बातें बोकारो जनरल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विभूति भूषण करुणामय ने कही। शनिवार देर शाम डीपीएस बोकारो में सतलज, झेलम और चेनाब हाउस द्वारा आयोजित द्विवार्षिक सदनोत्सव ‘संगम’ को वह बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। ‘विविधता में एकता’ थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए देश की कलात्मक व सांस्कृतिक विविधता का अनूठा संगम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों की प्रस्तुतियों और उनकी प्रतिभा निखारने की दिशा में डीपीएस बोकारो की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ बच्चों की अन्य प्रतिभाओं को निखारने के लिए भी प्रतिबद्ध रहा है। इसी कारणवश न सिर्फ राज्य, बल्कि देश के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में इसका अपना खास स्थान है। इसके पूर्व, मुख्य अतिथि डॉ. करुणामय, विशिष्ट अतिथि डॉ. सेलिना टुडू एवं प्राचार्य एएस गंगवार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। चेनाब हाउस की वार्डन तनुश्री घोष व नीलांजना चटर्जी द्वारा स्वागत भाषण के बाद सीनियर विंग की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं विद्यालय गीत की सुंदर प्रस्तुति की। प्राचार्य श्री गंगवार ने कार्यक्रम की विशेषता तथा विद्यालय की उपलब्धियों पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास में कला-संगीत की महत्ता पर प्रकाश डाला। साथ ही, बच्चों को सोशल मीडिया के संतुलित इस्तेमाल का संदेश भी दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सीनियर विंग के छात्रों ने आर्केस्ट्रा-प्रस्तुति से की। उन्होंने विभिन्न वाद्य-यंत्रों पर भारतीय शास्त्रीय संगीत एवं पाश्चात्य संगीत का अनूठा सम्मिश्रण (फ्यूजन) प्रस्तुत किया। इसके पश्चात झेलम हाउस के छोटे-छोटे विद्यार्थियों ने रामनवमी पर आधारित नृत्य-प्रस्तुति में भगवान श्रीराम के जन्म और उनकी बाल-लीलाओं का सुंदर चित्रण किया। जूनियर विंग के बच्चों ने अपने गायन से छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक दिखाई। वहीं, सीनियर विंग के विद्यार्थियों ने सूफी समूह-गान ‘नैन अपने पिया से लगा आई रे…’ की शानदार प्रस्तुति से सभी श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। इसके बाद जूनियर विंग के नन्हे विद्यार्थियों ने मासूमियत भरी अपनी भाव-भंगिमा के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर आधारित मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। अंत में सीनियर विंग की छात्राओं ने अरबियन डांस की सुंदर प्रस्तुति की। इस क्रम में सतलज हाउस के वार्डन रवि प्रकाश द्विवेदी एवं बिमला बिष्ट ने सतलज, झेलम और चेनाब सदन तथा विद्यालय परिवार की उपलब्धियों को रेखांकित किया। धन्यवाद ज्ञापन झेलम हाउस की वार्डन अर्चना रॉय शर्मा व प्रीति मिश्रा ने किया। समापन राष्ट्रगान से हुआ।

utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button