भारत

केन्द्र सरकार राजस्थान के विकास में नहीं छोडेगी कोई कोर कसर- पीएम मोदी  – Utkal Mail

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की डबल इंजन की सरकार को सुशासन का प्रतीक बताते हुए भरोसा दिया है कि जब राजस्थान विकसित होगा तब भारत भी विकसित होगा और आने वाले वर्षों में और तेज गति से विकास होगा और केन्द्र सरका राजस्थान के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। मोदी मंगलवार को यहां दादिया गांव में भजनलाल सरकार के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने राजस्थान की जनता को भाजपा सरकार को एक साल पूरे करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि आज इतनी बड़ी तादाद में लोग आर्शीवाद देने आये हैं यह मेरा सौभाग्य हैं। उन्होंने कहा कि बिते एक वर्ष में राजस्थान के विकास को नई गति एवं नई दिशा देने में भजनलाल सरकार एवं उनकी टीम ने बहुत परिश्रम किया हैं। यह पहला वर्ष एक प्रकार से आने वाले अनेक वर्षों की मजबूत नींव बना हैं इसलिए आज यह उत्सव सरकार के एक साल पूरा होने तक सीमित नहीं हैं, यह राजस्थान विकास का भी उत्सव है। 

उन्होंने कहा “मैं कुछ दिन पहले ही यहां निवेश सम्मेलन में आया था जहां देश और दुनिया भर के बड़े-बड़े निवेशक यहां जुटे थे और आज 45 हजार करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है जो राजस्थान में पानी की चुनौती का स्थाई समाधान करेंगे। राजस्थान में निवेश को बल मिलेगा और रोजगार के अनगिनत अवसर मिलेंगे। राजस्थान के पर्यटन, किसानों एवं नौजवानों को इससे बहुत फायदा होगा।” 

मोदी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकारें है और भाजपा जो भी संकल्प लेती हैं उस पर ईमादारी से प्रयास करती है तथा देश के लोग कह रहे है कि भाजपा सुशासन की गारंटी हैं। उन्होंने कहा कि एक के बाद एक राज्यों में आज भाजपा को इतना जनसमर्थन मिल रहा है कि देश ने लोकसभा में भाजपा को लगातार तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर दिया है जो पिछले साठ सालों में हिन्दुस्तान में ऐसा नहीं हुआ। भारत की जनता ने तीसरी बार केन्द्र में भाजपा सरकार बनाई हैं और मधयप्रदेश में लगातार दूसरी बार और हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी हैं और पहले से ज्यादा बहुमत दिया गया हैं। 

उन्होंने कहा कि राजस्थान के उपचुनाव में भी भाजपा को लोगों ने जबरदस्त समर्थन दिया है जो यह दिखाता हैं कि भाजपा के काम और कार्यकर्ताओं की मेहनत पर जनता-जनार्ददन का कितना विश्वास हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान तो वह राज्य है जिसकी सेवा का भाजपा को लंबे समय से सौभाग्य मिलता रहा है। भैरोंसिंह शेखावत ने नींव रखी और सुशासन दिया था उसे वसुंधरा राजे ने संभाला और सुशासन को आगे बढाया, अब भजनलाल शर्मा सरकार सुशासन को और समृद्ध करने में जुटी हैं। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान में गत एक साल में क्या क्या काम हुए हैं उसके बारे में अभी बताया गया हैं जिसमें विशेष गरीब परिवारों, माताओं, बहनों, बेटियों श्रमिकों, विश्वकर्मा साथियों एवं घुमंतु परिवारों आदि के लिए अनेक फैसले लिए गए हैं। उन्होंने पिछली कांग्रेस सरकार पर नौजवान के साथ बहुत अन्याय करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके शासन में पेपर लीक एवं भर्तियों में घोटाला यह राजस्थान की पहचान बन गई थी लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद इन सबकी जांच शुरु हुई और कई गिरफ्तारिया भी हुई। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक साल में हजारों की भर्तियां निकाल कर पूरी पारदर्शिता से परीक्षा भी कराई और नियुक्तियां भी हुई हैं। 

उन्होंने कहा कि पहले राजस्थान को बाकी राज्यों की तुलना में पेट्रोल महंगा खरीदना पड़ता था लेकिन भाजपा सरकार बनते ही राजस्थान के लोगों को इसमें राहत मिली हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों के खाते सीधे पैसे भेजती हैं। भाजपा ने जो वादे किए उन्हें तेजी से पूरा किया जा रहा हैं और आज का कार्यक्रम इसी की एक अहम कड़ी हैं। 

उन्होंने कहा कि लोगों के आर्शीवाद से बीते दस साल में भाजपा की सरकार ने देश के लोगों को सुविधा देने एवं उनके जीवन की मुश्किलें कम करने पर बहुत जोर दिया हैं और आजादी के बाद पांच-छह दशकों ने कांग्रेस ने जो काम किया है उससे ज्यादा काम किया गया हैं। उन्होंने कहा कि नदियों का पानी समुद्र में बहता जा रहा है।

अटल बिहारी वाजपेयी सरकारी थी तब नदियों को जोड़ने का विजन रखा गया था और विशेष कमिटी भी बनाई गई। जिन नदियों में जरुरत से जयादा पानी हैं और समुद्र में बह रहा है उसे सूखा ग्रस्त जगहों तक पहुंचाया जाये। इससे बाढ़ एवं सूखे की समस्या दोनों का समाधान होगा लेकिन कांग्रेस ने कभी पानी की मुश्किले कम नहीं करना चाहती थी और नदियों का पानी बहकर सीमा पार चला जाता था और इसका जनता को कोई लाभ नहीं मिलता था। कांग्रेस राज्यों के बीच जल विवाद को ही बढ़ावा दिया, जिसे सभी ने भुगता हैं। 

पीएम मोदी ने पानी को पारस बताते हुए कहा कि पानी जहां स्पर्श करेगा वहां नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने गुजरात से नर्मदा नदी का पानी देने को याद करते हुए कहा कि आज नर्मदा का पानी राजस्थन के कई जिलों को मिल रहा हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ईआरसीपी को कितना लटकाया। यह उसकी नियत का प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। बड़ी बड़ी बाते करते हैं और किसानों के लिए कुछ नहीं करते है, नहीं दूसरों को करने देते है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा की नीति विवाद की नहीं बल्कि संवाद की हैं। विरोध में नहीं सहयोग में विश्वास और समाधान पर यकीन करते हैं। हमारी सरकार ने ईआरसीपी को स्वीकृत किया और इसका विस्तार भी किया हैं। राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकार मिलकर पानी के समझौते को आगे बढा रहे है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में विकास के लिए पर्याप्त पानी होगा। उन्होंने कहा कि 21 जिलों में सिंचाई का पानी भी मिलेगा और पेयजल भी पहुंचेगा और राजस्थान और मध्यप्रदेश दोनों के विकास में तेजी आयेगी। 

उन्होंने कहा कि अब राजस्थान में शत प्रतिशत घरों तक जल पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि हमारे केन्द्रीय मंत्री सी आर पाटिल के नेतृत्व में बहुत बड़ा अभियान चल रहा है, जिसकी अभी चर्चा कम है लेकिन बड़ा मजबूत अभियान हैं जिसके तहत जल भागीदारी से रेल हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर तैयार हो रहे हैं और अब तक तीन लाख रेल हारवेस्टिंग स्ट्रक्चर बन चुके हैं। मोदी ने मध्यप्रदेश और राजस्थान सरकार और जनता को बधाई देते हुए कहा कि बिना रुकावट इस काम को आगे बढ़ाये जहां जरुरत पड़े वहां लोग आगे आकर समर्थन करे तब योजना समय से पहले पूरी हो सकती हैं।

उन्होंने 21वीं सदी में भारत में महिलाओं का सशक्त होना जरुरी बताते हुए कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं को मजबूत बनाने के प्रयास किए हैं और अब तक सवा करोड़ महिलाएं लखपपति दीदी बन चुकी है और उन्हें मजबूत करने के लिए अनेक योजनाएं बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के लिए एक और योजना बीमा सखी स्कीम शुरु की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बिजली के क्षेत्र अनेक समझौते भाजपा सरकार ने किए हैं। सबसे अधिक फायदा किसानों का होने वाला हैं। राजस्थान सरकार की योजना है कि किसानों को दिन में बिजली मिल सके। इस दिशा में यह बड़ा कदम हैं और सौर ऊर्जा की पर्याप्त संभावना हैं तथा यह देश का सबसे आगे रहने वाला राज्य बन सकता हैं। 

उन्होंने कहा कि बिजली बिल जीरो करने का भी माध्यम बनाया गया हैं और इसके तहत घर की छत पर सौलर प्लांट लगने से बिजली पैदा होगी और जरुरत से ज्यादा होने पर उसे बेच भी सकते है जिसे सरकार खरीदेगी भी। देश में एक करोड़ 40 लाख से अधिक इस योजना के लिए पंजीकृत हो चुके और सात लाख घरों में सोलर पैनल स्कीम लग चुका हैं इसमें राजस्थान के 20 हजार से अधिक घर शामिल हैं। सोलर बिजली बनना शुरु हो गई हैं और पैसे भी बचने शुरु हो गए। उन्होंने कहा कि सरकार यह खेत में भी सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए पैसे दे रही हैं तथा राजस्थान सरकार सैंकड़ों नये सोलर पलांट लगाने जा रही हैं।

ये भी पढ़ें- ‘एक देश-एक चुनाव’ संबंधी विधेयक लोकसभा में पेश, पक्ष में 269 और विपक्ष में पड़े 198 वोट…JPC को भेजा गया


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button