भारत
जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ बरगढ़ (जाब ) की द्विवार्षिक बैठक और चुनाव संपन्न
रवि पंडा अध्यक्ष, युधिष्ठिर महापात्र मनोनीत बरगढ़-बरपाली प्रखंड के लिंगमारनी में जर्नलिस्ट एसोसिशन आफ बरगढ़ की द्विवार्षिक बैठक व चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई. संघ के अध्यक्ष रवि पंडा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्व प्रथम संघ की सांगठनिक विषय पर चर्चा हुई। आने वाले दिनों में संघ ने सदस्यों के कल्याण को महत्व देते हुए संघ के कार्यालय भवन के निर्माण किये जाने के विषय पर चर्चा की। प्रथम बैठक में बरपाली इकाई के वरिष्ठ सदस्य प्रभुचरण मोहंती ने स्वागत भाषण दिया जबकि प्रद्युम्न त्रिपाठी ने बैठक का उद्देश्य ज्ञापन किया. महासचिव युधिष्ठिर महापात्र द्वारा संघ का वार्षिक विवरण प्रस्तुत किया गया. बाद में संघ के चुनाव अधिकारी हेमंत प्रधान के नेतृत्व में संघ के द्विवार्षिक चुनाव हुए। रवि पंडा को छठी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया, जबकि युधिष्ठिर महापात्रा को तीसरी बार महासचिव के रूप में चुना गया। प्रभुचरण मोहंती और ब्योमकेश कर उपाध्यक्ष, रंजीत दास और अश्विनी पात्र संपादक, लालतेंदु दाश कोषाध्यक्ष, बद्री प्रसाद साहू कार्यालय संपादक, सुरेश दाश राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य, जयसिंह प्रधान राज्य कार्यकारी सदस्य, सुनील मिश्रा जिला संयोजक , रमणी रंजन बेहरा जिला मीडिया सेल संयोजक, क्षमानिधि नायक ट्रिब्यूनल अध्यक्ष एवं हेमंत प्रधान को पत्रकार कल्याण विभाग अध्यक्ष चुना गया था। इसी प्रकार अताबीरा प्रखंड के कीर्तन विश्वाल, अंबाभोना प्रखंड के लिए रंजीत दास, बरगढ़ प्रखंड के नेपाल प्रधान, बरपाली प्रखंड के लिए सुब्रत साहू, बिजेपुर प्रखंड के पांडव प्रधान, भटली प्रखंड के अर्जुन साहू, झारबंद प्रखंड के देवेंद्र साहू, भेडेन प्रखंड के लिए ज्योती रंजन महापात्र, गायसिलेट प्रखंड के लिए झसकेतन साहू, पाइकमाल के लिए धीरेन मोहंती, पद्मपुर प्रखंड के लिए सुदाम प्रधान व सोहेला प्रखंड के लिए सत्यजीत प्रधान का चयन किया गया है.संघ के जिले के सभी 12 प्रखंड इकाईयों के लगभग 70 सदस्यों ने बैठक में भाग लिया.