बरेली: करवा चौथ पर अखंड सौभाग्य के लिए निर्जला व्रत रखेंगी महिलाएं – Utkal Mail
बरेली, अमृत विचार : अखंड सौभाग्य और सुख समृद्धि के लिए से सुहागिन महिलाएं करवा चौथ पर निर्जला व्रत रखेंगी। व्रत शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पूरा होता है। कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर एक नवंबर को करवा चौथ का व्रत और पूजन होगा। करवा चौथ के दिन पार्वती, शिव, गणेश, कार्तिकेय और चंद्रमा की पूजा की जाती है।
चंद्रदेव को अर्घ्य अर्पित कर गणेश की पूजा के साथ ही व्रत का विधान पूर्ण होगा। ज्योतिषविद पं. रमाकांत दीक्षित ने बताया कि कार्तिक कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि 31 अक्टूबर को रात 9:31 बजे शुरू होगी और एक नवंबर को रात 9:20 बजे तक रहेगी। चंद्रोदय रात 8:05 बजे होगा।
बताया कि पूजा में सोना, चांदी का करवा होना चाहिए, लोहा और एल्यूमीनियम या अन्य किसी धातु के करवा का प्रयोग उचित नहीं होता। इस पर्व पर जन्मतिथि के अनुसार परिधान के रंगों का चयन शुभकारी होता है।
इन तिथियाें पर यह हो परिधानों का रंग:
जन्म तिथि परिधानों का रंग
1, 10, 19, 28 लाल, गुलाबी, नारंगी
2, 11, 29 सफेद और क्रीम
3, 12, 21, 30 पीला या सुनहरा पीला
4, 13, 22, 31 चमकीला एवं मिश्रित चटकीला रंग
5, 14, 23 चमकीला सफेद व सफेद
7, 16, 25 चमकीला या मिश्रित रंग
8, 17, 26 नीला व भूरा रंग
9, 18, 27 लाल, गुलाबी, नारंगी
ये भी पढ़ें – बरेली: सदर तहसील में 18 गोशाला के लिए चिह्नित हुई जमीन