Cricket News: कानपुर के विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र को मिली भारत-ए टीम में जगह, इंग्लैंड लायंस के खिलाफ उतरेंगे मैदान में… – Utkal Mail
कानपुर, अमृत विचार। शहर के उपेंद्र यादव का चयन अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाले चार दिवसीय मुकाबलों के लिए भारतीय ए टीम में हुआ है। बीसीसीआई ने शनिवार को अंतिम दो मुकाबलों के लिए भारत ए टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव के अलावा उत्तर प्रदेश के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह और यश दयाल को भी शामिल किया है।
नौबस्ता निवासी उपेंद्र यादव लंबे समय तक प्रदेश टीम से खेलने के बाद वर्तमान में रेलवे से खेल रहे हैं। उनके पिता दीवान सिंह यादव पुलिस विभाग से रिटायर हो चुके हैं। उपेंद्र पहले भी भारत-ए टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उपेंद्र ने 39 मैचों में पांच शतक व सात अर्द्धशतकों की मदद से 1721 रन बनाए हैं। पिछले वर्ष आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें टीम में शामिल किया था।
यह भी पढ़ें- UP: जेके कैंसर में मशीनें खराब; खून की जांच को भटके मरीज… भेजे गए हैलट अस्पताल… घंटों इंतजार के बाद लौटाए गए वापस….