भारत
तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट, 6 कर्मचारियों की मौत…कई घायल – Utkal Mail

विरुधुनगर (तमिलनाडु)। तमिलनाडु में विरुधुनगर के निकट पटाखा निर्माण इकाई में शनिवार को विस्फोट होने से छह कर्मचारियों की मौत हो गई और कई लोगों के घायल होने की खबर है। संदेह है कि रसायनों को मिलाने की प्रक्रिया के दौरान यह विस्फोट हुआ, जिससे कम से कम एक कमरा क्षतिग्रस्त हो गया और छह कर्मचारियों की मौत हो गई।
खबर अपडेट हो रही है…
ये भी पढ़ें- पूर्णिया: पुलिस मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख रुपये का इनामी डकैत, बंगाल तक मचा रखा था आतंक