मंत्रिमंडल ने सुवेन फार्मास्युटिकल्स में 9,589 करोड़ रुपये के एफडीआई को मंजूरी दी – Utkal Mail
नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को साइप्रस की बेरहायन्दा लि. के सुवेन फार्मास्युटिकल्स में 9,589 करोड़ रुपये तक के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को मंजूरी दे दी। मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बैठक के बाद जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह मंजूरी अनिवार्य खुली पेशकश के माध्यम से मौजूदा प्रवर्तक शेयरधारकों और सार्वजनिक शेयरधारकों से शेयरों के हस्तांतरण के माध्यम से बेरहायन्दा लि. द्वारा सुवेन फार्मास्युटिकल्स के 76.1 प्रतिशत शेयर के अधिग्रहण के लिये है।
बयान के अनुसार, सुवेन में कुल विदेशी निवेश 90.1 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सकता है। प्रस्ताव का आकलन बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी), भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग और अन्य संबंधित एजेंसिया कर चुकी हैं। इसमें कहा गया है कि संबंधित विभागों, आरबीआई और सेबी की तरफ से प्रस्ताव की जांच के बाद मंजूरी दी गई है।
यह इस संबंध में लागू सभी नियमों के पूरा होने पर निर्भर है। औषधि क्षेत्र में कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पिछले पांच साल (2018-19 से 2022-23) के दौरान 43,713 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष में इस क्षेत्र के एफडीआई में 58 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
यह भी पढ़ें- कर्ज भुगतान के बाद 30 दिन के भीतर संपत्ति दस्तावेज सौंपे, अन्यथा देना होगा हर्जाना: RBI