विदेश
Pakistan : तोशाखाना मामले में इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत, रिहा करने का आदेश – Utkal Mail
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई चीफ इमरान खान को तोशाखाना मामले में बड़ी राहत मिली है। इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने निचली अदालत का फैसला पलटते हुए उन्हें जेल से रिहा करने का आदेश दिया है।
इमरान खान को तोशाखाना मामले में 3 साल की सजा हुई थी। इसके अलावा चुनाव आयोग ने उन पर पांच साल के लिए चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी थी। इमरान ने तोशाखाना मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद निचली अदालत के फैसले को इस्लामाबाद हाई कोर्ट में चुनौती दी थी।
ये भी पढ़ें : America : जो बाइडेन ने कहा- ‘घृणा से प्रेरित हिंसा’ के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत