खेल

The US Open : Novak Djokovic और Iga Świątek अगले दौर में, Stefanos Tsitsipas हारे  – Utkal Mail


न्यूयॉर्क। नोवाक जोकोविच और इगा स्वियातेक ने भीषण गर्मी और उमर के बीच सीधे सेटों में जीत दर्ज करके अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। दूसरी वरीयता प्राप्त जोकोविच ने 76वीं रैंकिंग वाले स्पेन के बर्नाबे जापाटा मिरालेस को 6 . 4, 6 . 1, 6 . 1 से हराया। वहीं शीर्ष वरीयता प्राप्त गत चैम्पियन पोलैंड की स्वियातेक ने ऑस्ट्रेलिया की डारिया साविले को 6 . 3, 6 . 4 से मात दी। सातवीं वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सिटसिपास (Stefanos Tsitsipas) हालांकि उलटफेर का शिकार हो गए जिन्हें स्विटजरलैंड के क्वालीफायर डोमिनिक स्टिकर ने 7 . 5, 6 . 7, 6 . 7, 7 . 6, 6 . 3 से मात दी।

इससे पहले अमेरिका की छठी वरीयता प्राप्त कोको गॉ ने रूस की 16 वर्ष की मीरा आंद्रीवा को 6 . 3, 6 . 2 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनाई । अब उनका सामना बेल्जियम की 32वीं वरीयता प्राप्त एलिसे मर्टेंस से होगा जिसने अमेरिका के डेनियेले कोलिंस को 3 . 6, 7 . 6, 6 . 1 से हराया। तीन साल पहले यहां खिताब जीत चुके डोमिनिक थीम अमेरिका के बेन शेल्टन के खिलाफ मैच से रिटायर हो गए। 

वहीं फ्रांस के वाइल्ड कार्डधारी बेंजामिन बोंजी ने 28वीं वरीयता प्राप्त क्रिस्टोफर यूबैंक्स को 7 . 6, 2 . 6, 6 . 2, 7 . 6 से हराया । चौथी वरीयता प्राप्त एलेना रिबाकिना को वॉकओवर मिला चूंकि आस्ट्रेलिया की एजला टोमजानोविच ने मैच से पहले ही नाम वापिस ले लिया । दसवीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना मुचोवा ने पोलैंड की मैगडलीना फ्रेच को 6 . 3, 6 . 3 से हराया। वहीं स्विटजरलैंड की 15वीं वरीयता प्राप्त बेलिंडा बेंचिच ने ब्रिटेन की क्वालीफायर यूरिको लिली को 6 . 3,6 . 3 से मात दी।

बोपन्ना-एबडेन ने अमेरिकी ओपन में जीत के साथ आगाज किया 
न्यूयॉर्क। भारत क रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने अमेरिकी ओपन के पुरूष युगल वर्ग में क्रिस्टोफर ओकोनेल और अलेक्जेंडर वुकिच को सीधे सेटों में हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया । छठी वरीयता प्राप्त बोपन्ना और एबडेन ने आस्ट्रेलिया की जोड़ी को एक घंटे से भी कम समय में 6 . 4, 6 . 2 से हराया । 43 वर्ष के बोपन्ना और 35 वर्ष के एबडेन ने पांच में से तीन ब्रेक प्वाइंट भुनाये । दोनों विम्बलडन में भी सेमीफाइनल तक पहुंचे थे । अमेरिकी ओपन 2010 उपविजेता बोपन्ना और एबडेन का सामना अब अमेरिका के अलेक्जेंडर कोवासेविच और निकोलस मोरेनो डि अलबोरान और कजाखस्तान के आंद्रेइ गोलुबेव और रूस के रोमन साफिउलिन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

ये भी पढ़ें : राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगी पीटी उषा, ये लोग भी रेस में


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button