भारत
Facebook और Instagram डाउन, बंद हुईं मेटा की कई सर्विसेज…यूजर्स हो रहे परेशान – Utkal Mail

Facebook-Instagram Down: मेटा (Meta) की कई सर्विसेज डाउन हो गई हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम काम नहीं कर रहा है। कई लोगों के फेसबुक अकाउंट खुद से ही लॉग आउट हो रहे हैं, जबकि इंस्टाग्राम के कई फीचर्स काम नहीं कर रहे हैं। इससे यूजर्स काफी हैरान और परेशान हो गए है। इसे लेकर लाखों यूजर्स ने रिपोर्ट की है।
Downdetector का कहना है कि मेटा की सर्विसेज भारतीय समयानुसार रात के 9.10 बजे प्रभावित हुई हैं। मोबाइल ऐप सहित वेब सर्विसेज भी ऐक्सेस नहीं हो रही हैं। फेसबुक ऐप भी काम नहीं कर रहा है। बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #facebookdown ट्रेंड करने लगा है।
खबर अपडेट हो रही है…
ये भी पढ़ें- VIDEO: टिकट कटने के बाद प्रज्ञा सिंह ने दिखाए तेवर, भाजपा विधायक के अवैध शराब ठेका चलाने पर उठाया हथोड़ा