बरगढ़ धनुयात्रा हेतु कलाकार चयन आरंभ
बरगढ़-स्थानीय बीजू पटनायक टाउन हॉल में बरगढ़ धनुयात्रा महोत्सव समिति 2022-23 के लिए कलाकारों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मौके पर बरगढ़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं कलाकार चयन समिति के अध्यक्ष मिर्धा टोप्पो एवं बरगढ़ धनुयात्रा महोत्सव समिति के संपादक सुरेश्वर शतपथी ने चयन प्रक्रिया का उद्घाटन कर इसमें भाग लेने आये सभी कलाकारों का स्वागत किया। उग्रसेन, वसुदेव, देवकी, नारद और सेनापति की भूमिका हेतु प्रथम पर्याय में चयन प्रक्रिया संपन्न हुई। उग्रसेन के चरित्र के लिए 7 आवेदनकारी उम्मीदवारों में से 6 उम्मीदवारों ने, वासुदेव के लिए 19 आवेदकों में से 14 उम्मीदवारों ने, देवकी के लिए 8 आवेदकों में से 4 , सेनपति हेतु 37 आवेदनकारी उम्मीदवारों में से 24 उम्मीदवारों ने, नारद भूमिक हेतु 14 आवेदक उम्मीदवारों में से 7 उम्मीदवारों ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया। चांडुर, मुष्टीक, महामंत्री, अक्रूर और सात्यकी की भूमिका के लिए चयन प्रक्रिया इस महिने की 9 तारीख को होने पर कंस की भूमिका हेतु चयन प्रक्रिया 10 तारीख को होगी। इस चयन प्रक्रिया में विचारक के रूप में कालाहांडी के डा. प्रदीप मांझी, बलांगीर के जमाल खां, संबलपुर के ब्रजेंद्र नाइक, देवगढ़ के हेमंत महापात्र, बरगढ़ के लिटू महांती, बीजेपुर के शिवलाल सागर, पद्मपुर के अशोक बहीदार ने योगदान किया।