जले हैं दीप स्वागत में, मेरे घर राम… पीएम मोदी ने अपने घर में जलाई 'रामज्योति', दिवाली जैसा दिखा पीएम आवास का नजारा – Utkal Mail
नई दिल्ली/लखनऊ। अयोध्या में पीएम मोदी के आह्वान के बाद पूरी रामनगरी में रामज्योति जल रही है। हर ओर दिवाली जैसा माहौल है। पूरा मंदिर सजा हुआ है। मंदिर प्रांगण में भी जगह जगह दीप प्रज्जवलित किए गए है। पीएम मोदी ने अपने घर में आज सोमवार को रामज्योति जलाई। उनकी भव्य तस्वीरें भी पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की हैं।
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- रामज्योति…। बता दें कि पीएम मोदी के आह्वान पर आज पूरा देश दीवाली मना रहा है। क्या अयोध्या क्या काशी क्या मथुरा आज तो पूरा देश ही राममय है। हर ओर बस भगवा और रामभक्ति की धुन है। रात होते ही लोग अपने घरों में रामज्योति जला रहे हैं। हर आम जन खुशी से झूम रहा है। ये ही तो असली रामराज्य है।
आपको बता दें कि श्री राम मंदिर में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पीएम मोदी के करकमलों से संपन्न हो गया है। इसी के साथ भारत के इतिहास में आज सोमवार 22 जनवरी की तारीख स्वर्णिम अक्षरों में लिख दी गई। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी के अलावा पूरी दुनिया के राष्ट्राध्यक्ष मौजूद रहे। इस मौके पर वीआईपी मेहमानों के अलावा संतों महंतों की मौजूदगी काबिलेगौर रही। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूरी दुनिया पर निगाह लगी रही। इस दौरान अयोध्या का जनमानस बड़ी मात्रा में मौजूद रहा।
राम समस्या नहीं समाधान, हनुमान जी से लें प्रेरणा: मोदी
बता दें कि अयोध्या में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सबसे पहले सिया वर राम चंद्र की जय के नारे के साथ अपना संबोधन शुरू किया। पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी का आशीर्वाद है कि अब हमारे राम टेंट में नहीं रहेंगे। हमारे राम अब महल में रहेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि प्रभु राम का मंदिर न्याय के प्रयाय प्रभु राम के अनुसार ही बना है।
पीएम मोदी ने कहा सदियों की प्रतिक्षा के बाद आज हमारे प्रभु राम आ गये हैं। मेरा पक्का विश्वास है कि जो औलौकिक घटना घटी है, जो कृतित्व हुआ है, इसकी अनुभूति देश व विश्व के कोने-कोने में राम भक्तों में हो रही होगी। राम समस्या नहीं बल्कि समाधान हैं। पीएम ने कहाकि हमें हनुमान जी के किए कार्यों को जीवन में उतारना होगा।
पीएम ने कहा कि ये माहौल ये वातारण ये उर्जा, ये घड़ी सब पर प्रभु राम का आशीर्वाद है। 22 जनवरी का ये सूरज एक अदभुत आभा लेकर आया है। ये एक नये काल चक्र का उ्दगम है। राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद से हर दिन पूरे देश में हर दिन उमंग व उत्साह लोगों में बढ़ता जा रहा है।
निर्माण कार्य देखकर हर दिन लोगों में विश्ववास बढ़ता जा रहा था। आज हमें सदियों की धरोहर मिली है। आज हमें प्रभु राम का मंदिर मिला है। आज के हजार के साल बाद भी आज के इस पल की चर्चा करेंगे। ये कितनी बड़ी राम कृपा है कि हम सब इस पल को जी रहे हैं। आज अयोध्या नगरी देशवासियों से सवाल कर रही है।
सदियों का इंतजार खत्म हुआ अब आगे क्या? जो पूज्य दिव्य आत्माएं आज आकाश से देख रही हैं क्या हम उन्हें ऐसे ही विदा करेंगे, नहीं…. हजारों साल बाद की पीढी हमारे आज के कामों को याद करेगी। हमें आज ही से एक हजार साल के भारत की नींव रखनी है।
हमें एक दिव्य सक्षम भारत की नींव रखनी है और आज इस पवित्र दिन से हम इसका प्रण लेते हैं। पीएम ने कहा कि कालचक्र बदल रहा है। यह सौभाग्य है कि हमे इस परिवर्तन का राम ने शिल्पी बनाया है। राम हजारों सालों के लिए पधारे हैं और हमे अब हजार साल के परिवर्तन का ध्यान रखकर कदम उठाना होगा।
यह भी पढ़ें: प्राण प्रतिष्ठा से लौटते ही PM मोदी का बड़ा ऐलान, 1 करोड़ घरों पर लगाएंगे रूफटॉप सोलर, शुरु होगी ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’