IND vs PAK : कोई भी विराट कोहली की तरह दबाव नहीं झेल सकता, BCCI के अधिकारियों ने की जमकर प्रशंसा – Utkal Mail

दुबई। पूर्व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने दबाव में असाधारण धैर्य का शानदार परिचय दिया। कोहली के नाबाद शतक की मदद से भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
कोहली का शतक शानदार था-राजीव शुक्ला
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर ने कहा, विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान दिखाया कि दबाव कैसे झेलना होता है और देश के लिए कैसे खेलना है। अपनी बेहतरीन पारियों के जरिए विराट ने कई लोगों का दिल और देश के लिए मैच जीते हैं।’’ राजीव शुक्ला ने कहा, ‘‘कोहली का शतक शानदार था। जिस तरह से उन्होंने अपना शतक बनाया। जिस तरह से उन्होंने भारतीय टीम को स्थिरता प्रदान की, वह कोई नहीं कर सकता।’’ कोहली का वनडे में यह 51वां शतक है, जिसमें सात चौके शामिल हैं।
पूरा देश विराट के शतक का इंतजार कर रहा था-अरुण धूमल
आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा, ‘‘पूरा देश विराट के शतक का इंतजार कर रहा था। उन्होंने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की वह देखने लायक शानदार पारी थी। आईसीसी की प्रतियोगिताओं में भारत के अच्छे प्रदर्शन में आईपीएल ने अहम भूमिका निभाई है।
ये भी पढे़ं : IND vs PAK : भारत की शानदार जीत, कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली विराट पारी