खेल

हमारी प्राथमिकता WTC Final….साउथ अफ्रीकी बोर्ड ने सुनाया फरमान, IPL प्लेआफ नहीं खेलेंगे दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी – Utkal Mail

जोहानिसबर्ग। आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये चुने गए दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर आईपीएल प्लेआफ से बाहर रह सकते हैं क्योंकि देश के क्रिकेट बोर्ड का स्पष्ट रूख है कि लीग से ऊपर देश के लिये खेलने को रखना होगा। BCCI ने सोमवार को पुष्टि की कि IPL 17 मई से शुरू होगा और फाइनल तीन जून को खेला जायेगा। संशोधित कार्यक्रम ने आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के उन क्रिकेटरों को दुविधा में डाल दिया है जिन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना है। 

फ्रेंचाइजी और BCCI ने विदेशी बोर्ड से उनके खिलाड़ियों को लीग के बाकी मैचों में उपलब्ध कराने का आग्रह किया है । CSA ने हालांकि दोहराया है कि WTC फाइनल की तैयारियां उसकी प्राथमिकता है। CSA के राष्ट्रीय टीम और हाई परफार्मेंस निदेशक एनोक एनक्वे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘यह व्यक्तिगत फैसला है कि उन्हें लीग खेलने लौटना है या नहीं । एक बात हमने साफ कर दी है कि हम BCCI और IPL से बात कर रहे हैं लेकिन WTC फाइनल की तैयारियों का कार्यक्रम यथावत रहेगा।’

उन्होंने आगे कहा, ‘टेस्ट खिलाड़ियों के लिये 26 मई की समय सीमा है। हमारी प्राथमिकता WTC फाइनल है जो नहीं बदलेगी।’ दक्षिण अफ्रीका के आठ क्रिकेटर कैगिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस), लुंगी एंगिडि (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू), ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स), एडेन माक्ररम (लखनऊ सुपर जाइंटस), रियान रिकेलटन (मुंबई इंडियंस), कोर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), मार्को यानसेन (पंजाब किंग्स) और वियान मूल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद) WTC फाइनल की टीम में हैं जो 11 जून को लंदन में खेला जायेगा। इस समय गुजरात टाइटंस, RCB, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स IPL प्लेआफ की दौड़ में हैं।

ये भी पढ़े : टेस्ट क्रिकेट से सन्यास के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा संग प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button