भारत
लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, दिल्ली में 2 नए मेट्रो कॉरिडोर को कैबिनेट की मंजूरी – Utkal Mail

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण की परियोजना के दो नए गलियारों- लाजपत नगर से साकेत जी-ब्लॉक और इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दोनों गलियारों की कुल परियोजना लागत 8,399 करोड़ रुपये अनुमानित है।
इसका वित्तपोषण केंद्र, दिल्ली सरकार और अंतरराष्ट्रीय वित्तपोषण एजेंसियों से किया जाएगा। ये दोनों गलियारे 20.762 किलोमीटर के हैं। इंद्रलोक-इंद्रप्रस्थ गलियारा ग्रीन लाइन का विस्तार होगा और रेड, येलो, एयरपोर्ट लाइन, मैजेंटा, वॉयलेट और ब्लू लाइन के साथ जोड़ेगा। लाजपत नगर-साकेत जी ब्लॉक गलियारा सिल्वर, मैजेंटा, पिंक और वॉयलेट लाइन को जोड़ेगा।
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले UP कांग्रेस को बड़ा झटका, 3 बार के विधायक अजय कपूर BJP में हुए शामिल