IPL Tickets: लखनऊ के मेट्रो स्टेशनों से खरीदें आईपीएल टिकट, शुरू हुई बिक्री – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार : लखनऊ मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को अब आईपीएल मैचों के टिकट स्टेशन पर ही मिलेंगे। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी ) ने सीसीएस एयरपोर्ट स्टेशन हजरतगंज, इंदिरानगर, विश्वविद्यालय, चार स्टेशनों पर टिकट काउंटर खोल दिए हैं। हालांकि, बुधवार को पहले दिन इन काउंटरों पर टिकट खरीदने वालों की संख्या कम रही। उम्मीद जताई जा रही है कि जैसे-जैसे मैचों की तारीखें नजदीक आएंगी, टिकट खरीदने वालों की संख्या बढ़ेगी।
लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी ने अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होने वाले आईपीएल मैच को लेकर बीते दिनों पहले बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने टीम के मैनेजमेंट को लखनऊ में प्रचार करने को कहा था। प्रचार नहीं होने पर फटकार भी लगाई थी। उनकी फटकार के बाद टीम के मैनेजमेंट के लोगों लखनऊ मेट्रो से प्रचार का करार किया है। मेट्रो प्रशासन ने एक ट्रेन को टीम की जर्सी के रंग में रंग दिया है। इसके साथ ही चार स्टेशन में टिकट काउंटर लगाने की जगह भी दी है।
देर रात तक चलेगी मेट्रो
लखनऊ में आगामी माह से शुरु होने वाले आईपीएल मैच में लखनऊ में कई धमाकेदार मैच खेले जाएंगे। दर्शकों की सुविधा के लिए मेट्रो का संचालन रात 12:30 बजे तक दोनों छोर से चलेगी। एक अप्रैल से इसको लागू किया जाएगा। मैचों के दिन दर्शकों की सुविधा के लिए मेट्रो का संचालन रात 12:30 बजे तक किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेः Lucknow News: लखनऊ क्लब में लगा ताला, 36 लाख बकाया था गृहकर