IPL 2025: नवाबों के शहर पहुंचे किंग कोहली और अनुष्का, 27 को LSG संग होगा मुकाबला – Utkal Mail

लखनऊ, अमृत विचार : महेंद्र सिंह धोनी के बाद शहर के इकाना स्टेडियम पर विराट कोहली जलवा बिखेरने को तैयार हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोहली शुक्रवार को और उसके बाद 27 को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे। गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्टार क्रिकेटर विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा (अभिनेत्री), बेटी वामिका और बेटे अकाय के साथ होटल सेंट्रम पहुंचे। टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा के बाद विराट कोहली आईपीएल का मुकाबला खेलने लखनऊ पहुंचे हैं। उनके सन्यास की खबर से फैंस निराश हैं। आईपीएल में विराट की टीम बेंगलुरू दमदार प्रदर्शन करते हुए खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। बेंगलुरू के दो मैच यहां पर होने से क्रिकेट प्रेमी खुश हैं। लखनऊ में फैंस को उनसे धमाकेदार पारी की उम्मीद है जिससे बेंगलुरू टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच सके।
जीशान के पास प्रदर्शन का मौका
लखनऊ के खिलाड़ी जीशान अंसारी के पास शुक्रवार को होने वाले मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन का मौका होगा। यहां पर वह कोहली के सामने गेंदबाजी करते देखे जा सकते हैं। यूपी टी-20 लीग में चमकदार प्रदर्शन के जीशान हैदराबाद के लिए भी शानदार प्रदर्शन करने में जुटे हैं। लखनऊ के लोगों को जीशान से खासी उम्मीदें हैं। लखनऊ जीशान का घरेलू मैदान है। ऐसे में वह यहां पर दमदार प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
यह भी पढ़ेः वक्फ अधिनियम में संशोधन को लेकर भड़के ओवैसी, कहा- RSS के पास एक लिस्ट है जिसे कलेक्टर…