भारत

जम्मू कश्मीर: पूर्व मंत्री लाल सिंह धन शोधन मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में  – Utkal Mail


जम्मू। जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री लाल सिंह को सात नवंबर को कथित धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किये जाने के बाद, यहां की एक विशेष अदालत ने दो सप्ताह के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। डोगरा स्वाभिमान संगठन पार्टी (डीएसएसपी) के अध्यक्ष सिंह को उनकी 12 दिनों की हिरासत समाप्त होने के बाद वर्चुअल माध्यम से विशेष न्यायाधीश बाला ज्योति के समक्ष पेश किया गया। वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में थे।

ये भी पढ़ें – एच.डी. कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया पर “तैनाती के लिए नकद” घोटाले को लेकर साधा निशाना

अदालत ने कहा, ‘‘मामले की जांच जारी है और आरोपी एक गंभीर और गैर-जमानती अपराध में शामिल है, साथ ही आईओ (जांच अधिकारी) के अनुसार, आरोपी सहयोग नहीं कर जांच को पटरी से उतारने की कोशिश कर रहा…।’’ अदालत ने कहा, ‘‘इसके अलावा, अन्य महत्वपूर्ण गवाहों के बयान रिकॉर्ड किये जाने अभी बाकी है, इसलिए आईओ का अनुरोध स्वीकार किया जाता है और आरोपी व्यक्ति को 14 दिनों के लिए, 18 नवंबर 2023 से एक दिसंबर 2023 तक न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है।’’

अदालत ने निर्देश दिया कि सिंह को जम्मू के अंफाला जिला कारागार में रखा जाए और जांच अधिकारी को जांच में तेजी लाने को कहा। सिंह, अपनी पत्नी और पूर्व विधायक कांता अंदोतरा द्वारा संचालित एक शैक्षणिक न्यास के खिलाफ मामले के सिलसिले में ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं। वहीं, एक संबद्ध घटनाक्रम में, जम्मू के प्रधान सत्र न्यायाधीश की अदालत में मुख्य जमानत अर्जी पर दलील पेश की गई और सोमवार को भी दलील पेश की जाएगी।

धन शोधन का मामला, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा इस मामले में अक्टूबर 2021 को दायर आरोप पत्र से उपजा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि चार जनवरी और सात जनवरी 2011 के बीच भूखंड आवंटित करने में कथित आपराधिक मिलीभगत थी। इसके आधार न्यास ने कई भूखंड हासिल किए।

सिंह को 2015 में, मुफ्ती मोहम्मद सईद के नेतृत्व वाली पीडीपी-भाजपा सरकार में शामिल किया गया था। कठुआ बलात्कार व हत्या मामले को लेकर विवाद के बीच उन्होंने 2019 में भाजपा छोड़ दी थी। 

ये भी पढ़ें – लोकसभा में 700 से अधिक निजी विधेयक लंबित, हैं चुनावी कानूनों में संशोधन से संबंधित


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button