मनोरंजन

सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर यूनिसेफ इंडिया के साथ जुड़े आयुष्मान खुराना, बच्चों को किया जागरूक  – Utkal Mail

मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता और यूनिसेफ इंडिया के राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसडर आयुष्मान खुराना ने सुरक्षित इंटरनेट दिवस के अवसर पर, बच्चों और युवाओं को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। इंटरनेट के बढ़ते उपयोग को देखते हुए यह पहल ऑनलाइन सुरक्षा के महत्व को समझाने और बच्चों को साइबर खतरों से बचाने के लिए की गई। बच्चों के अधिकारों और डिजिटल वेलबीइंग के मजबूत समर्थक आयुष्मान ने यूनिसेफ इंडिया और बाल अधिकार संगठन (प्रत्येक) के केंद्र का दौरा किया। यहां उन्होंने बच्चों के साथ डिजिटल सुरक्षा पर मजेदार और शिक्षाप्रद खेल खेले, जिससे बच्चों को इंटरनेट सुरक्षा के बारे में जागरूक किया गया। 

इंटरनेट की सुरक्षित दुनिया पर बात करते हुए आयुष्मान ने कहा, आज के समय में 5-6 साल के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक, हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में इंटरनेट का पहली बार इस्तेमाल करने वाले बच्चों को इसके खतरों और इससे बचने के तरीकों के बारे में शिक्षित करना बेहद जरूरी है। इस साल सुरक्षित इंटरनेट दिवस के मौके पर मैंने यूनिसेफ के साथ (प्रत्येक) का दौरा किया, जहां मैंने बच्चों के साथ इंटरनेट सुरक्षा के कुछ अहम नियम सीखे। 

आयुष्मान ने इंटरनेट सुरक्षा के प्रति अपने दृष्टिकोण को साझा करते हुए कहा, सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर, यूनिसेफ के साथ मिलकर मैं ऑनलाइन सुरक्षा और जिम्मेदार डिजिटल व्यवहार को बढ़ावा देना चाहता हूं। यह बहुत जरूरी है कि बच्चों को ऐसे उपकरण दिए जाएं जिससे वे ऑनलाइन किसी भी तरह की परेशानी या खतरे का सामना करने पर रिपोर्ट कर सकें। इससे वे न केवल खुद की, बल्कि दूसरों की भी सुरक्षा कर सकते हैं। माता-पिता को भी अपने बच्चों के साथ इंटरनेट पर आने वाली समस्याओं को लेकर खुलकर बातचीत करनी चाहिए, ताकि वे किसी भी मुश्किल का समाधान कर सकें। अगर हम सभी मिलकर इंटरनेट का जिम्मेदारी से उपयोग करें, तो इसे एक ऐसा प्लेटफॉर्म बना सकते हैं जो सभी को सशक्त बनाए और सुरक्षित रहे।

ये भी पढे़ं : लखनऊ में दिखेंगे फिल्मी सितारे, फिल्म पटना से पाकिस्तान-2 शूटिंग के लिए तैयार


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button