भारत

प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार को करेंगे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का दौरा  – Utkal Mail


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। इस दौरान, वह दोनों चुनावी राज्यों में 57 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।

ये भी पढ़ें – राष्ट्रपति मुर्मू ने गुजरात विधानसभा की राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन परियोजना का किया उद्घाटन  

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि मध्य प्रदेश में मोदी जहां बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल परिसर सहित 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं और राज्यभर में 10 नयी औद्योगिक परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। वहीं, छत्तीसगढ़ में वह रेल क्षेत्र की कुछ महत्वपूर्ण परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के बीना रिफाइनरी में पेट्रोकेमिकल परिसर, नर्मदापुरम में ‘बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र’ और रतलाम में मेगा औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे। पीएमओ के अनुसार, इंदौर में प्रधानमंत्री दो आईटी पार्क और राज्यभर में छह नये औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे।

इसके बाद वह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएमओ के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री लगभग 6,350 करोड़ रुपये की कई महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। उसने बताया कि मोदी छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ की आधारशिला भी रखेंगे और एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्ड वितरित करेंगे।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समक्ष अपनी सरकार बचाने की चुनौती है। वहीं, छत्तीसगढ़ में उसकी कोशिश कांग्रेस को सत्ता से हटाकर फिर से अपनी सरकार बनाने की होगी।

ये भी पढ़ें – राजस्थान: पेट्रोल पंप रहे बंद,  पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर दो दिनों की है हड़ताल


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button