खेल
IND vs ENG 5th Test : धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड की हालत खराब, 100 रन के अंदर 4 विकेट गिरे – Utkal Mail

धर्मशाला। धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच का आज (9 मार्च) तीसरा दिन है। जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने जबकि भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 477 रन बनाए। इंग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे और इस तरह से भारत ने 259 रन की बड़ी बढ़त हासिल की। इंग्लैंड की टीम अब दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है। इस समय इंग्लैंड का स्कोर 90 रनों का पार कर चुका है। इंग्लैंड के 4 विकेट गिरे हैं।
ये भी पढे़ं : IND vs ENG : टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन ने हासिल किया कीर्तिमान, 700 विकेट लेने वाले बने पहले तेज गेंदबाज