अमेरिका में यौन उत्पीड़न से संबंधित आरोपों में भारतीय नागरिक गिरफ्तार – Utkal Mail

न्यूयॉर्क। अमेरिका में यौन उत्पीड़न से संबंधित आरोपों के सिलसिले में आव्रजन अधिकारियों ने एक भारतीय नागरिक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। भारतीय नागरिक 29 वर्षीय जसपाल सिंह को 29 जनवरी को वाशिंगटन के तुकविला में गिरफ्तार किया गया। अमेरिकी आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन विभाग(आईसीई)-सिएटल ने पिछले सप्ताह एक विज्ञप्ति में कहा कि जसपाल सिंह पर ‘‘यौन प्रेरणा से हमला करने’’ का आरोप लगाया गया है।
गिरफ्तार किए गए अन्य व्यक्ति मेक्सिको, ग्वाटेमाला और अल साल्वाडोर के नागरिक हैं। निष्कासन कार्यवाही तक सभी चार लोग आईसीई की हिरासत में रहेंगे। आईसीई प्रवर्तन एवं निष्कासन परिचालन सिएटल फील्ड कार्यालय के निदेशक ड्रू बोस्टॉक ने कहा, ‘‘हमारे समुदायों की सुरक्षा करना, तथा आगे और अधिक उत्पीड़न को रोकना प्रशांत उत्तर-पश्चिम में आईसीई के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। ये गिरफ्तारियां इस संदेश को पुष्ट करती हैं कि अवैध आपराधिक धमकियों की मौजूदगी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’’
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत एक महत्वाकांक्षी आव्रजन एजेंडे के साथ की है, जिसके तहत उन्होंने लाखों अवैध अप्रवासियों को निर्वासित करने और अमेरिका की दक्षिणी सीमा को सील करने का वादा किया है।
ये भी पढे़ं : एलन मस्क को झटका, अमेरिकी अदालत ने USAID के कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के आदेश पर लगाई अस्थायी रोक