भारत

दिल्ली: 15 वर्ष पुरानी गाड़ियों को एक अप्रैल से नहीं मिलेगा ईंधन, जानिए सरकार ने क्यों लिया यह बड़ा फैसला – Utkal Mail

नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रदूषण की रोकथाम के लिए बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत राष्ट्रीय राजधानी में 15 वर्ष पुरानी गाड़ियों को एक अप्रैल से पेट्रोल-डीजल मिलना बंद हो जाएगा।

वहीं सरकार के इस फैसले दिल्ली की जनता ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जो कामकाजी लोग हैं वो किस्त पर गाड़ी लेते हैं, उस लोन से मुक्त होने में 7-8 साल लगते हैं। जब तक उसे महसूस होगा कि अब ये मेरी अपनी गाड़ी है तब उसे पेट्रोल देना बंद कर दिया जाएगा। तब वह अपने आप को ठगा महसूस करेगा। जब गाड़ी का मालिकाना हक उसके पास आया तो पेट्रोल नहीं है। गाड़ियों में कुछ ऐसे बदलाव किए जाए जिससे गाड़ी का प्रदूषण स्तर अपने शुरुआती स्तर पर आ जाए ना की गाड़ी की पूरी वैल्यू को खत्म किया जाए।

दरअसल, दिल्ली में व्याप्त प्रदूषण को लेकर सिरसा ने अधिकारियों के साथ एक मैराथन बैठक की थी, जिसमें प्रदूषण को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और कई फैसले लिए गए। सिरसा ने बैठक के बाद कहा कि प्रदूषण बढ़ाने वाली 15 वर्ष पुरानी गाड़ियों को दिल्ली के किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल नहीं मिलेगा।

15 वर्ष पुरानी गाड़ियों को दिल्ली से बाहर किया जाएगा

सिरसा ने इसके लिए आखिरी तारीख भी बता दी और कहा कि कहा कि 31 मार्च के बाद 15 वर्ष पुरानी गाड़ियों को फ्यूल मिलना बंद हो जाएगा। इसके साथ एक टीम का भी गठन किया जाएगा, जो 15 वर्ष पुरानी गाड़ियों को ढूंढेगी और दिल्ली से बाहर निकालेगी। उन्होंने कहा, ‘हम पेट्रोल पंप पर भी ऐसे गैजेट लगाएंगे, जो 15 वर्ष से ज्यादा पुरानी गाड़ियों की पहचान करेंगे और उन्हें पेट्रोल-डीजल नहीं देंगे।’

वृक्षारोपण अभियान में डीयू के छात्रों को शामिल किया जाएगा

उन्होंने यह भी बताया कि वृक्षारोपण अभियान शुरू किया जाएगा और डीयू के छात्रों को इसमें शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर एक ऐसा सिस्टम लाया जाएगा, जिससे अभियान में शामिल होने के लिए किसी सर्टिफिकेट या नंबर के जरिए छात्रों को इसका लाभ मिल सके।

होटल और ऑफिस कॉम्प्लेक्स में एंटी स्मॉगगन लगाना अनिवार्य

इसके अलावा दिल्ली सरकार ने प्रदूषण फैलाने वाले सभी बड़े संगठनों (जिनमें बड़े होटल और ऑफिस कॉम्प्लेक्स भी शामिल हैं) को प्रदूषण को कम करने के लिए गैजेट्स और एंटी स्मॉग गन लगाने का आदेश दिया है। इसके अलावा सभी ऊंचाई वाली इमारतों, होटलों और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में एंटी स्मॉगगन लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

एयरपोर्ट पर भी रखी जाएगी नजर

सिरसा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट प्रदूषण बढ़ाने में क्या भूमिका निभा रहे हैं, इसका भी एक डेटा निकाला जाएगा और इसे भी दिल्ली का प्रदूषण कम करने में योगदान देना होगा।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: बोर्ड परीक्षा में पकड़ा गया नकलची, स्मार्ट वॉच से कर रहा था नकल


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button