विदेश

कौन है शमसुद्दीन जबर? अमेरिका में नए साल का जश्न मना रहे 15 लोगों को कुचला…ISIS से भी कनेक्शन – Utkal Mail

ह्यूस्टन (अमेरिका)। अमेरिका के न्यू ऑरलियंस में बुधवार तड़के नए साल के स्वागत का जश्न उस वक्त त्रासदी में बदल गया जब एक व्यक्ति ने जश्न मना रहे लोगों पर पिकअप ट्रक चढ़ा दिया। इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि प्रसिद्ध ‘बॉर्बन स्ट्रीट’ के निकट हुए एक भयावह हमले में कई लोग घायल भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी के पिकअप ट्रक पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का झंडा लगा था। आरोपी टेक्सास राज्य का 42 वर्षीय पूर्व सैनिक है और अधिकारी इस मामले में संदिग्ध तथा इस्लामिक स्टेट के बीच संभावित जुड़ाव की जांच कर रहे हैं। तड़के तीन बजे के बाद हुई इस घटना ने शहर को झकझोर कर रख दिया, जिससे चहल पहल वाले फ्रेंच क्वार्टर में सुरक्षा उपायों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। 

आरोपी की पहचान अमेरिकी नागरिक शमसुद्दीन जबर (42) के रूप में की गई है, जो पुलिस के साथ गोलीबारी में मारा गया। संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने कहा कि वह मामले में आतंकवादी हमले के पहलू से जांच कर रही है और उसका मानना है कि चालक ने अकेले इस घटना को अंजाम नहीं दिया। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार शाम कहा कि एफबीआई को घटना से संबंधित वीडियो मिले हैं जिसे चालक ने हमले से कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में आरोपी ने कहा था कि वह इस्लामिक स्टेट समूह से प्रेरित है और वह लोगों का कत्लेआम करना चाहता है। 

जांच अधिकारियों को बाद में आरोपी के वाहन पर इस्लामिक स्टेट का झंडा, हथियार और वाहन के अंदर संभावित विस्फोटक उपकरण मिले, जिससे किसी आतंकवादी साजिश का संकेत मिलता है। न्यू ऑरलियंस की पुलिस अधीक्षक एनी किर्कपैट्रिक ने पुष्टि की कि पुलिस और आरोपी के बीच हुई गोलीबारी में दो अधिकारी घायल हुए हैं। किर्कपैट्रिक ने अगले महीने होने वाले ‘सुपर बाउल’ (अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग का वार्षिक चैंपियनशिप खेल) से पहले जारी मरम्मत के कारण सुरक्षा उपायों में अस्थायी परिवर्तन का जिक्र किया और कहा, ‘‘हमने पूरी सावधानी बरती थी, लेकिन आतंकवादियों ने इस कमी का फायदा उठाने का रास्ता ढूंढ लिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह सिर्फ आतंकवादी कृत्य नहीं है। यह खौफनाक है।’’ 

इस हिंसा के कारण जश्न में डूबे ‘बॉर्बन स्ट्रीट’ पर मातम पसर गया, जहां सिर्फ घायलों की चीख पुकार, खून से लथपथ शव और जान बचाने के लिए नाइटक्लबों एवं रेस्तराओं की ओर से भागते लोग दिखे। घटना के बाद बुधवार को सुपरडोम में होने वाले ‘सुपर बाउल’ को रद्द कर दिया गया। खेल अब बृहस्पतिवार को होगा। संघीय एजेंट अब जबर के इरादों और अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी नेटवर्क से संभावित संबंधों का पता लगाने में जुटे हैं। संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) की सहायक विशेष एजेंट एलेथिया डंकन ने लोगों से अनुरोध किया है कि अगर उनके पास आरोपी से संबंधित कोई भी जानकारी है तो वे अधिकारियों से संपर्क करे। उन्होंने कहा, ‘‘जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और हम हर सुराग का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।’’ डंकन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमारा मानना है कि जबर ने अकेले इस घटना को अंजाम नहीं दिया।’’

एसोसिएटेड प्रेस को प्राप्त लुइसियाना राज्य पुलिस के खुफिया बुलेटिन के अनुसार, जांच अधिकारियों को कई तरह के विस्फोटक मिले, जिनमें दो पाइप बम भी शामिल हैं। इन्हें कूलरों के भीतर छिपाकर रखा गया था और रिमोट के माध्यम से विस्फोट करने के लिए तार लगाए गए थे। अधिकारियों ने अब तक घटना में मारे गए लोगों की पहचान उजागर नहीं की है। शवों का परीक्षण करने वाले अधिकारी डॉ. ड्वाइट मैककेना ने बुधवार देर रात एक बयान में कहा कि वे शव परीक्षण पूरा होने और परिजनों से बात करने के बाद मृतकों के नाम जारी करेंगे। घटना में करीब 30 लोग घायल हुए हैं जिनमें नर्स बनने का सपना देखने वाली 18 वर्षीय लड़की, एक अन्य महिला, एक पुरुष और प्रिंसटन फुटबॉल का पूर्व खिलाड़ी भी शामिल है।

ये भी पढ़ें : फ्रांस में नये साल पर हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने एक हजार कारों को जलाया…400 लोग हिरासत में


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button