खेल

World Cup 2023: इकाना में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में जंग आज, दोपहर 2:00 से शुरू होगा मुकाबला – Utkal Mail


लखनऊ, अमृत विचार। विश्वकप के हाईवोल्टेज मुकाबलों की शुरुआत लखनऊ में आज होगी। अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने बुधवार को इकाना स्टेडियम में पसीना बहाया। दोनों ही टीमें यहां पर जीत के इरादे से उतरेंगी। दिल्ली में श्रीलंका को मात दे चुकी दक्षिण अफ्रीका की टीम के हौसले बुलंद है वहीं उनके स्टार बल्लेबाज भी फार्म में हैं। इकाना के खिलाड़ियों के पास इकाना में खेलने का अनुभव भी है। वहीं भारत से हार का सामना कर चुकी आस्ट्रेलिया यहां पर हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।

स्टोइनिस की वापसी से ऑस्ट्रेलिया मजबूत

टीम में मार्कस स्टोइनिस की वापसी तय है। हैमस्टैंग के चलते वह भारत के खिलाफ दिल्ली में नहीं खेल सके थे। इकाना में हरफनमौला खिलाड़ी पहले खेल चुका है। वह लखनऊ सुपर जांयट्स टीम का हिस्सा रहे। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी का लाइनअप बेहद स्ट्रांग है। ऐसे में कमिंस एंड कंपनी को बेहतर खेल दिखाना ही होगा। मिचेल स्टार्क और हेजलवुड के साथ ही युवा लेग स्पिनर एडम जांपा के ऊपर गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी। स्टीव स्मिथ, अनुभवी वार्नर और लाबुशने पर भी बेहतर प्रदर्शन का दबाव रहेगा।

एक और जीत की तलाश में उतरेगी अफ्रीकी टीम

श्रीलंका को 102 रनों से हराने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम का आत्मविश्वास इस समय सातवें आसमान पर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह एक और आसान जीत दर्ज करना चाहेगा। टीम के बल्लेबाज फार्म में है और वे शानदार प्रदर्शन को तैयार भी हैं।

श्रीलंका के खिलाफ क्विंटन डीकॉक (100), मार्कराम (106) और रासी डुसेन(108) रनों की धमाकेदार शतकीय
पारियां खेल कर अन्य टीमों के खिलाड़ियों पर दबाव भी बना लिया है। इनको रोकने के लिए आस्ट्रेलिया को रणनीति बनानी होगी। दक्षिण अफ्रीका टीम के फिरकी गेंदबाज जेराल्ड कोएट्जी और केशव महाराज फार्म में हैं। भारत में इन गेंदबाजों का रिकार्ड शानदार रहा है।

अब तक विश्वकप में दोनों देश आमने-सामने
कुल मैच खेले 6
ऑस्ट्रेलिया जीता 3
दक्षिण अफ्रीका जीता 2
टाई 1

टर्निंग या सपाट… पिच का मिजाज होगा अहम
आईपीएल के दौरानलो-स्कोरिंग मुकाबले के चलते इकाना की पिच को लेकर खासा घमासान मचा रहा। लेकिन विश्वकप मुकाबले को देखते हुए यहां की सभी नौ पिचों को नये सिरे से तैयार किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि पिच बल्लेबाजों के अनुरूप होगी और चौके-छक्के की बौछार देखने को मिलेगी। लेकिन गुरुवार को पिच का व्यवहार कैसा रहेगा, इस बारे में कशमकश की स्थिति बनी हुई है। हालांकि आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने आज पिचों का मिजाज परखा और चार नंबर की पिच को मैच के लिये उपयुक्त बताया। लेकिन टॉस जीत कर वह बल्लेबाजी करेंगे या गेंदबाजी, इस बारे में उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

दोनों टीमें इस प्रकार :
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्का यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, लिजाद विलियम्स।

आस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क।

यह भी पढ़ें- बास्केटबॉल चैंपियंस लीग में इजरायल के शुरुआती मुकाबले स्थगित, IBBA ने की घोषणा


utkalmailtv

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button