IND vs ENG 3rd Test : भारतीय टीम को बड़ी सफलता, स्टोक्स और फोक्स कैच आउट…इंग्लैंड 299/7 – Utkal Mail
राजकोट। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में जारी है। आज मैच का तीसरा दिन है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 299 रन बना लिए हैं। रेहान अहमद और टॉम हार्टले क्रीज पर हैं। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे।
इंग्लैंड के लंच तक पांच विकेट पर 290 रन
इंग्लैड का स्कोर 290 रन हो चुका है। उसके पांच विकेट गिरे हैं। इंग्लैंड ने सुबह दो विकेट पर 207 रन से खेलना शुरू किया। बेन डकेट ने रात के 133 रन को 153 रन में तब्दील किया और जो रूट रात के स्कोर में नौ रन जोड़कर 18 रन बनाकर आउट हो गये।
तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की और सुबह-सुबह ही दो विकेट झटक लिए। दूसरे दिन सबसे पहले आउट होने वाले बल्लेबाज जो रूट (18) रहे, जो जसप्रीत बुमराह की गेंद पर स्लिप पर यशस्वी जायसवाल को 223 के स्कोर पर कैच थमा बैठे।
ये भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया की Annabel Sutherland ने महिला टेस्ट इतिहास में जड़ा सबसे तेज दोहरा शतक